Noida: गिरोह का भंडाफोड़! नेवी का अफसर बताकर लड़कियों से करते थे दोस्ती, एक भारतीय महिला समेत आठ गिरफ्तार

 
Noida: गिरोह का भंडाफोड़! नेवी का अफसर बताकर लड़कियों से करते थे दोस्ती, एक भारतीय महिला समेत आठ गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने आज एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कि नेवी का अफसर बताकर लड़कियों से दोस्ती कर उनसे पैसे ऐंठ रहा था. पुलिस ने एक भारतीय महिला और एक नाइजीरिया महिला वा छह पुरुष समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

इनके कब्जे से घटना में 03 लैपटाप, 31 मोबाईल फोन, 05 पासपोर्ट, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड, एक बैंक पासबुक व 31500 रुपए नकद मिले हैं.

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया है आज यानी बुधवार को साइबर/आईटी सेल एवं थाना सेक्टर-20 पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि पहले नेवी का अधिकारी बनकर इंस्टाग्राम के जरिए लड़कियों और महिलाओं से दोस्ती करते थे.

फिर यह उन महिलाओं को विश्वास में लेकर पर्सनल नंबर मांगकर बातें करने लग जाते थे, जिसके बाद महिलाओं से उनका पता लेकर उनके पते पर ज्वेलरी, महंगी घड़ी और फोन इत्यादी सामान भेजने का नाटक कर महिलाओं को धोखे में रखते थे. तभी एक भारतीय महिला जो कि ठग होती है वह कस्टम अधिकारी बनकर फोन करती है और कहती है कि आपके गिफ्ट पकड़ गए हैं इन्हें छुड़ाने के लिए आपको पैसे देने होंगे. इस पर महिलाएं पैसे देकर ठग जाती हैं.

WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने थाना निहाल विहार दिल्ली से सभी आरोपितों को सुबह 7.45 बजे गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान डेनियल जोन, कैल्विन ओकाफोर ग्यूईज निवासी ओबीयानीमा डेल्टा स्टेट नाईजीरिया, उच्चेन्ना एग्बू, जोनस डैक्का, हिबिब फोफाना, ईक्सा सगीर, राधिका चेत्री पत्नी जोनसन डेनीयल मूल निवासी ग्राम राकतुंग थाना माखा गैंगटोक सिक्किम, ओयोमा लीसा डोमनिक के रूप में हुई है.

नाइजीरिया से पढ़ने आए थे आरोपी

एडीसीपी ने बताया कि यह मूलरूप से अफ्रिका महाद्वीप के नाइजीरिया/घाना/आबिदजान देश के निवासी हैं, जो कि भारत में वर्ष 2021 में पढाई एवं इलाज के वीज़ा पर आए थे, इनके वीजा ला समय छह महीने खत्म हो चुका था.

आरोपी महिलाओं से 01 वर्ष से लगातार संपर्क में जुड़े हुए थे. महिलाओं को टारगेट कर करीब 600-700 महिलाओं से मित्रता कर रखी थी.इसके अलावा एक और अन्य साथी हिबिब फोफाना द्वारा पैसों को इंडियन करेंसी से नाईजीरियन करेंसी में परिवर्तित कर अपने शौक पूरे करते थे.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Tags

Share this story