Noida: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अलर्ट पर नोएडा पुलिस, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

 
Noida: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अलर्ट पर नोएडा पुलिस, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

Noida: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी को पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए व बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

बता दें कि कल रात हुई अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. साथ ही सभी थानों और चौकियों को सतर्क रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

वहीं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि के निकट पर्यवेक्षण में आज रविवार को सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारियों को पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करने के लिए कहा गया है.

WhatsApp Group Join Now

साथ ही उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जाए अगर कोई संदिग्ध प्रतीत हो रहा तो वाहनों की रोककर तलाशी लें. नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें.

इसके अलावा सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों, मुख्य बाजारों व प्रमुख स्थानों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करते रहें. साथ ही कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Tags

Share this story