Noida: भाकियू का आरटीओ के बाहर धरना प्रदर्शन, अधिकारियों के आश्वासन के बाद हुआ समाप्त

Noida: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-30 स्थित आरटीओ ऑफिस के बाहर भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने आज यानी बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
नोएडा एक्सप्रेस-वे की तरफ से सेक्टर-18 होते हुए आज भारतीय किसान यूनियन के किसानों को आरटीओ ऑफिस के पास पुलिसकर्मियों ने रोका. इस दौरान दोनों के बीच हल्की सी नोकझोक भी हुई.फिर भारी संख्या में किसान आरटीओ ऑफिस पहुंचे और प्रर्दशन किया.वहीं सूचना पर धरने के बीच पहुंचे डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और आरटीओ ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़े रहे.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने रखी अपनी मांगें
प्रदर्शन के दौरान भाकियू के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने अपनी मांगे रखते हुए कहा कि सरकार को किसानों के ट्रैक्टर की रोड पर चलने की लिमिट 10 साल से ज्यादा करनी होगी. कोई भी किसान अपने ट्रैक्टर को 10 साल के बाद कबाड़ में नहीं देगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हमारे ट्रैक्टरों को प्रदूषण बढ़ने का कारण बताती है जबकि प्रदूषण बढ़ने का मेन कारण कोठियों में चल रहे AC ओर रोजना रोड़ पर चल रही गाड़ियां हैं. उन्होंने कहा किसान का ट्रैक्टर तो 6 महीने में एक बार ही चलता है तो उससे भला कैसे इतना प्रदूषण हो सकता है.
डीसीपी ने दिया किसानों को आश्वासन
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने किसानों को आश्वासन दिया कि पुलिस की तरफ से उन्हें कोई दिक्कत होगी. साथ ही ट्रैक्टर के हुए चालान पर उन्होंने कहा कि न्यायालय से अनुरोध कर के चालान को कम कराने कराया जाएगा.इसके अलावा उन्होंने कहा कि पवन खटाना से बातचीत कर कहा कि वो कोशिश करेंगे कि किसानों की सभी समस्याओं का समाधान समय रहते हो. इसके अलावा उन्होंने किसानों की मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया.
वहीं एआरटीओ डॉ. सियाराम वर्मा का कहना है कि जिन किसानों के पास में अभी जमीन नहीं है वह अपनी बिकी हुई जमीन के कागज का एफिडेविट लेकर आएं. सभी ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Greater Noida- आर्यन जन सेवा केंद्र में हुई लूट का 72 घंटे में खुलासा, चार लोग गिरफ्तार