Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली पूर्व महिला आईएएस अधिकारी के घर हुई 15 लाख की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है. पुलिस ने घर में साफ सफाई करने वाले नौकर को ज्वेलरी के साथ पकड़ा है. इसके पास से डेढ़ लाख रुपए भी बरामद हुए हैं.
दरअसल, सेक्टर-126 थाने पर झारखंड कैडर की पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण होरो ने तहरीर दी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि जब वह बाहर घूमने गई थीं तभी उनके घर से 15 लाख रुपए की कीमत के गहने चोरी हो गए थे. उन्होंने इसका आरोप नौकर पर लगाया था.
वहीं आज पुलिस ने योगेन्द्र जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 02 चैन पीली धातु, 01 गले का सेट पीली धातु, 01 कड़ा, 01 अंगूठी व 1,50,000 नकद बरामद हुए हैं.
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह उनके घर पर पिछले 08 वर्षों से साफ सफाई का काम कर रहा था. वह बाहर घूमने गए थे तभी उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया और ज्वेलरी चोरी कर ली और राहचलते लोगों को बेच दी थी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील