Noida: 48वें स्थापना दिवस पर नोएडा प्राधिकरण ने दी 333 करोड़ की सौगात, 48 किलो का काटा गया केक

  
Noida: 48वें स्थापना दिवस पर नोएडा प्राधिकरण ने दी 333 करोड़ की सौगात, 48 किलो का काटा गया केक

Noida: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-21ए में आज यानि सोमवार को नोएडा प्राधिकरण का 48वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 46 परियाजोनाओं का शिलान्यास कर शहर के लोगों को 333.47 करोड़ की सौगात दी. साथ ही 48 किलोग्राम को केक काटा गया.

48वें स्थापना दिवस पर सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण में सीईओ रितु माहेश्वरी, एसीईओ मानवेंद्र सिंह, प्रभाष कुमार, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह और अभिनाश सिंह ने सुबह नौ बजे हवन किया. आज शाम को सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम में सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के सामने फोटो गैलरी प्रदर्शित की गई, जिसमें 1976 से लेकर अभी तक की उपल्ब्धियों को दर्शाया गया.

सभी ने मिलकर इस खास मौके पर 48 किलोग्राम का केक काटा. साथ ही 15 नग परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया जो कि 154.77 करोड़ की लागत में तैयार किया जाएगा और 31 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसे 178.60 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा.

इस कार्यक्रम में कूड़े से बनाकर वेस्ट टू आर्ट कलाकृतियों का निर्माण किया गया. जिसमें चश्मा, जहाज, ट्रांसपोर्ट सेल्फी, रेलिंग, ढोलकिया, चरखा गिटार समेत आदि चीजों की प्रदर्शनी लगाई गई. साथ ही विभिन्न स्कूल के बच्चों ने भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस दौरान दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिलाध्यक्ष महानगर समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी