Noida: नोएडा के सेक्टर-8 के बाद अब सेक्टर-5 हरौला स्थित शराब के ठेके के सामने नाले में 20 साल के एक अज्ञात व्यक्ति की बॉडी मिली है. जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि नाले में शव मिलने का 13 दिनों में यह दूसरा मामला सामने आया है.
सूचना पर पहुंची थाना फेस वन की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच कर शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
दरअसल, थाना फेस वन की पुलिस को आज यानी बुधवार को सूचना मिली थी कि सेक्टर-5 हरौला में शराब के ठेके के सामने नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है.
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शव 4 से 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Greater Noida- फैक्ट्री में लेबर को बंधक बनाकर उठा ले गए थे कैंटर, पुलिस ने दो घंटे में माल के साथ दो को दबोचा