Noida: अधर में लटका था छात्रों का भविष्य, कॉलेज ने माफ की 25 प्रतिशत फीस, जानिए पूरा विवाद

 
Noida: अधर में लटका था छात्रों का भविष्य, कॉलेज ने माफ की 25 प्रतिशत फीस, जानिए पूरा विवाद

Noida: नोएडा के सेक्टर-58 स्थित आई.एम.एस कॉलेज में बी.जे.एम.सी, बी.सी.ए, बी.बी.ए के छात्रों का इसलिए अधर में लटका था क्योंकि बीएससीसी से उनका अप्रूवल नहीं हो पाया जिसके कारण उन्हें लोन नहीं मिला. वहीं आज यानी सोमवार को पुलिस की मध्यस्ता के बीच कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच निर्णय लिया गया, जिसमें छात्रों की 25 प्रतिशत फीस कर दी गई है.

दरअसल, सेक्टर-58 क्षेत्रांतर्गत आई.एम.एस कॉलेज में बी.जे.एम.सी, बी.सी.ए, बी.बी.ए का कोर्स कर रहे छात्रों का बीएससीसी से अप्रूवल ना होने के कारण पढ़ाई हेतु लोन नहीं हो पाया था जिस कारण विद्यार्थियों की फीस, कॉलेज को करीब डेढ़ साल से प्राप्त नहीं हुई, इन छात्रो ने एडमिशन 2021 में लिया था लेकिन सूचित करने के बाद भी 31 मार्च 2022 तक इनका लोन अप्रूवल नही हो पाया, जिस कारण कॉलेज द्वारा स्टूडेंट्स के इंटरनल एग्जाम नहीं कराए जा रहे थे.

WhatsApp Group Join Now

कॉलेज को 31 मार्च 2022 तक एनएएसी व बीएससीसी से अप्रूवल था. कुछ स्टूडेंट्स द्वारा 31 मार्च 2022 से पहले ही अपना बीएससीसी से अप्रूवल करा लिया गया था परंतु जिनके द्वारा 31 मार्च 2022 के बाद अप्रूवल हेतु अप्लाई किया गया था उनका बीएससीसी द्वारा अभी तक अप्रूवल नहीं किया गया.

विद्यार्थियों का आरोप था कि कॉलेज द्वारा उन्हे नहीं बताया गया जबकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि फोन द्वारा सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया था.

इसी बात को लेकर आज कॉलेज प्रशासन व स्टूडेंट के बीच वार्तालाप के मध्य विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए 25 प्रतिशत फीस माफ कर दी गई जिसे विद्यार्थी स्वयं जमा करेंगे, जिन विद्यार्थियों द्वारा बीएससीसी में अप्लाई कर रखा है यदि वहां अप्रूवल मिल जाता है तो कॉलेज उनके द्वारा जमा की गई फीस वापस कर देगा.

इस बात पर सभी स्टूडेंट सहमत हैं. पुलिस की मौजूदगी में उक्त समस्या का निराकरण करा दिया गया. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Tags

Share this story