Noida: पुलिस चौकी के सामने ही युवक ने बेखौफ होकर बाइक से किया स्टंट, घर पहुंचा 18,500 रुपए का चालान

Noida: नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर स्टंटबाज अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सेक्टर-81 पुलिस चौकी के सामने ही बेखौफ होकर बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहा है. वहीं इस वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लेकर मोटसाइकिल को सीज कर दिया है. साथ ही 18,500 रुपए का उसका चालान भी किया गया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक पर युवक बैठा हुआ नजर आ रहा है. पहले तो पुलिस चौकी के सामने से ही बाइक घुमाता है फिर अचनाक से स्टंट करते हुए वह आगे की पहिया उठा देता है. इसका उसके साथी रील्स के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर जो कि धीरे-धीरे कर के तेजी के साथ वायरल होने लगा.
वहीं अब थाना फेस-2 की पुलिस ने मामले का संज्ञाल लेकर मोटरसाइकिल से स्टंट करते हुए वायरल वीडियो में स्टंट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर दिया. साथ ही संबंधित वाहन के विरुद्ध खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट के ड्राइविंग, यातायात नियमों का उल्लंघन, बिना अनुमति सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करने पर 18,500 रुपए के चालान की कार्रवाई की गई है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार