Noida Stadium के पास धूं-धूं कर जल गई रोडवेज की चलती बस, कोई हताहत नहीं
Noida News: गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-21 में नोएडा स्टेडियम के पास कल देर रात को रोड़वेज की चलती बस में आग लग गई. जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वही इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. बता दें कि ये घटना कल रात 11:30 बजे के बाद की बताई जा रही है.
दरअसल, नोएडा स्टेडियम के पास रोडवेज की बस जा रही थी तभी अचानक से उसमें आग लग गई देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया।
इसके बाद हादसे की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंचकर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट की वजह से बस में आग लगी है.वहीं अच्छी बात ये रही कि बस में कोई सवारी नहीं थी इसलिए किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: आ गया फ्रॉड करने का नया तरीका! पैदल जा रहे और कॉल करने के लिए कोई मांगे फोन तो तुरंत ऐसे बचें