Noida Traffic Diversion: इन तीन दिन रात 11 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा एलिवेटेड रोड, इन रास्तों का करें प्रयोग

Noida Traffic Diversion: अगर आप नोएडा की एलिवेटेड से रोजाना अप-डाउन करते हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें, वरना आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. गौतमबुद्ध नगर की ट्रैफिक पुलिस ने आज यानि रविवार को तीन दिनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया है. आज यानि 30 अप्रैल को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक एलिवेटेड रोड बंद रहेगा. इसके अलावा तीन मई व सात मई को भी रात में 11 बजे से लेकर सुबह 05ः00 बजे तक रास्ते पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
पुलिस द्वारा से मिली जानकारी के मुताबिक पुराने बिजली के पोल को हटाकर नए खंभे रात से लेकर सुबह तक लगाए जाएंगे, जिसकी वजह से यह डायवर्जन किया गया है. आमजन की सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था को देखते हुए वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों का प्रयोग करें.
वाहन चालक इन रास्तों का करें प्रयोग
1- सेक्टर 60 की ओर से सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 60 से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
2- सेक्टर 31/25 चौक से सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 31/25 चौक से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
3- सेक्टर 18 की ओर से सेक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा सेक्टर 27 से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
4- एनटीपीसी से सेक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी के सामने से गिझौड चौक होकर एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: घरों में घुसकर फोन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार व 43 मोबाइल बरामद