Noida: आज रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा डायवर्सन, बाहर निकलने से पहले देख लें रूट

  
Noida: आज रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा डायवर्सन, बाहर निकलने से पहले देख लें रूट

Noida: गौतमबुद्ध नगर में अगर आप आज घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें क्योंकि आज रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक डायवर्सन किया गया है. आज रात में पुराने बिजली के खंभों की जगह पर नए खंभे लगाए जाएंगे जिसकी वजह से ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है.

1- सेक्टर-60 की ओर से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-60 से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

2- सैक्टर 31.25 चौक से सैक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 31.25 चौक से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

3- सैक्टर 18 की ओर से सैक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा सैक्टर 27 से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

4- एनटीपीसी से सैक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी के सामने से गिझौड चौक होकर एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर आप संपर्क कर सकते हैं. असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Share this story

Around The Web

अभी अभी