Noida News: नोएडा बनेगा और खूबसूरत, सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर की इस पहल की शुरुआत

  
Noida News: नोएडा बनेगा और खूबसूरत, सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर की इस पहल की शुरुआत

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में अब पेड़ों की छंटाई की शिकायतें जल्द दूर हो सकेंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छंटाई के लिए तीन मशीनें खरीद ली हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस बेड़े में बहुत जल्द दो और मशीनें शामिल हो जाएंगी।

एक जून से अभियान शुरू

वहीं, सीईओ के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पेड़ों की छंटाई के लिए एक जून से अभियान शुरू कर दिया है। उद्यान विभाग ने 15 जून तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले दिन एनएच-24 लिंक रोड, टेकजोन फोर, डेल्टा वन और स्वर्णनगरी में पेड़ों की छंटाई की गई, जबकि दो जून को एनएच-24 लिंक रोड, टेकजोन फोर, ज्यू सेकेंड और स्वर्णनगरी में पेड़ों की छंटाई की जाएगी।

कीमत करीब 22.50 लाख रुपए

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में पेड़ों की छंटाई समय से न हो पाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। सीईओ की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि ट्रिमिंग मशीनें नहीं हैं। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की मशीनों से काम चलाया जा रहा है। सीईओ ने उद्यान विभाग को 10 ट्रिमिंग मशीनें खरीदने पर अपनी सहमति दे दी। उद्यान विभाग ने तीन ट्रिमिंग मशीनें मंगा ली हैं। प्रत्येक मशीन की कीमत करीब 22.50 लाख रुपये है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एसीईओ आनंद वर्धन के साथ बृहस्पतिवार को इन तीनों मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन मशीनों से ट्रिमिंग का काम कम समय में हो सकेगा। निवासियों की तरफ से की गई शिकायतों को शीघ्र निपटाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: Wrestler Protest- दिल्ली पुलिस ने खाली कराया जंतर – मंतर, पहलवानों को लिया गया हिरासत में

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी