Aaj ka panchang ( 10 December 2021): हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है. इसी के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ समय का पता चलता है. पंचांग ज्योतिष शास्त्र के पांच अंगों से मिलकर बना होता है. जिसके द्वारा ही व्यक्ति को प्रतिदिन के मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, तिथि, नक्षत्र, चंद्रमा और सूर्य की स्थिति, वार, योग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं.
दिनांक: 09 दिसंबर 2021
दिन: शुक्रवार
माह: कार्तिक माह (मार्गशीष मास)
शुभ मुहूर्त: अभिजीत (11:30 से 12:12 तक)
पक्ष: शुक्ल पक्ष
तिथि: सप्तमी (19:09 तक)
नक्षत्र: शतभिषा (21:48 तक)
सूर्योदय: 07:01
सूर्यास्त: 17:37
राहुकाल: 11:00 से 12:19 तक
सूर्य: वृश्चिक राशि में
चंद्रमा: कुंभ राशि में
शक संवत: 1943
विक्रम संवत: 2078
उपाय: आज देवी संतोषी माता की पूजा अर्चना करें. दिन की शुरुआत माता पिता के आशीर्वाद से करें. भैरव लक्ष्मी की कथा का पाठ करें. उद्यापन भी कर सकते हैं.