Aaj ka panchang (15 मार्च 2022): आज रखें प्रदोष व्रत, मिलेगा देवों के देव महादेव का आशीर्वाद, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल...
Aaj ka panchang (15 मार्च 2022): हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है. इसी के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ समय का पता चलता है. पंचांग ज्योतिष शास्त्र के पांच अंगों से मिलकर बना होता है.
जिसके द्वारा ही व्यक्ति को प्रतिदिन के मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, तिथि, नक्षत्र, चंद्रमा और सूर्य की स्थिति, वार, योग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है.
ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं....
आज का पंचांग (Aaj ka panchang)
दिनांक: 15 मार्च 2022
दिन: मंगलवार
ऋतु: शिशिर
अयन: दक्षिणायन
माह: फाल्गुन
पक्ष: शुक्ल
दिशासूल: उत्तर
सूर्य: मीन राशि
चंद्र: कर्क राशि
सूर्योदय: प्रात: 06:30
सूर्यास्त: सायं 06:29
आज का व्रत: भौम प्रदोष व्रत
योग: सुकर्मा (मध्य रात्रि 3:40 तक)
तिथि: द्वादशी (दोपहर 01:13 तक)
नक्षत्र: अश्लेषा (रात्रि 11:33 बजे तक)
करण: बालव (दोपहर 01:13 तक)
शुभ मुहूर्त: अभिजीत (दोपहर 12:06 से 12:54 तक)
गोधुली मुहूर्त: (सायं 06:17 से 06:41 तक)
विजय मुहूर्त: (दोपहर 02:30 से 03:18 तक)
ब्रह्म मुहूर्त: (प्रात: 05:03 से लेकर 05:51 बजे तक)
अमृत काल: (रात्रि 09:51 से लेकर 11:33 बजे तक)
राहुकाल: (दोपहर 03:30 से 05:00 तक)
शक संवत: 1942
विक्रम संवत: 2078
उपाय: आज 15 मार्च 2022 दिन मंगलवार को हनुमान जी की भक्ति करें. आज हनुमान जी का लेपन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर करें. आज चंदन का पीला तिलक लगाएं.
आज मीन संक्रांति पर सूर्य देव का ध्यान करें. आज प्रदोष व्रत के दिन आप मां पार्वती और शिव भगवान की भी उपासना कर सकते हैं.
आज बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. आज के दिन लाल फलों और गेहूं का दान करें. आज उत्तर दिशा की यात्रा में जाने से पहले गुड़ खाकर निकलें.