Aaj ka Rashifal 2021: मकर राशि के जातकों को मिलेगा सरकारी लाभ, मीन राशि का बढ़ेगा खर्च, जानिए अन्य का हाल

Aaj ka Rashifal 2021: (10 नवंबर 2021) दोस्तों! आज के हमारे इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले हैं, कि राशि के हिसाब से कैसा रहेगा आपका आज का दिन? ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का जिक्र किया गया है. जहां आपके ग्रह चाल के आधार पर फलादेश निर्धारित किया जाता है. उसी हिसाब से आपका आज का दिन (Aaj ka Rashifal) कैसा रहने वाला है? इसके बारे में जानेंगे.

मेष: व्यापार में धन की प्राप्ति होगी. जिस वजह से आपका मन प्रसन्न रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को आज अपने कार्य में सफलता हासिल होगी. संतान के विषय में दौड़भाग करनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है.

वृष: आज वाहन खरीद सकते हैं. व्यापार में लाभ की संभावना है. किसी पर भी भरोसा करने से पहले एक बार विचार अवश्य करें. विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में परेशानी महसूस होगी. खर्च बढ़ने से मानसिक शांति भंग होगी.

मिथुन: अगर आप निवेश करने की सोच रहे है, तो थोड़ा इंतजार करें. सेहत दुरुस्त रहेगी. कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आज आपके अनुकूल हैं. जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है. कोई भी जोखिम सोच समझकर ले वरना नुकसान हो सकता है.

कर्क: व्यापार में नए कार्य की शुरुआत होगी. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. दिन व्यस्त रहेगा, लेकिन परिवार के लिए समय निकाल लेंगे. किसी शुभ समाचार के मिलने की संभावना है. आपका जीवनसाथी से संबंध मधुर रहेगा.

सिंह: आज कहीं घूमने जाने का योग बन रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. पारिवारिक कलह से बचें. आज निवेश करना फायदेमंद साबित होगा. किसी प्रकार का यदि कोई कर्ज ले रखा है, तो उससे छुटकारा मिलेगा.

कन्या: व्यापार में छोटी बड़ी परेशानी की वजह से मन खिन्न रह सकता है. आज परिश्रम भाग्य से ज्यादा फलदायी रहेगा. आज फालतू बहसबाजी से बचें. शत्रु समस्या पैदा करेंगे. जीवनसाथी या प्रेम मामलों के लिए आज दिन उदार है.

तुला: किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. किसी अति प्रिय वस्तु के गुम या चोरी होने की आशंका है. संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी.

वृश्चिक: आपके ऊपर कर्ज या उधार है, तो आज चुकता हो जाएगा. कोर्ट कचहरी में चल रहे मामलों में विजय मिलेगी. जीवनसाथी के साथ बाहर घूमने की योजना बन सकती है. आज आपको अपने भाइयों का पूर्ण सहयोग मिल सकता है. जिसके कारण कठिन कार्य भी आसानी से संपन्न हो सकेंगे.

धनु: भाग्य आपके पक्ष में रहेगा. किसी नए व्यापार या काम को शुरू करने के लिए आज का दिन उत्तम है. किसी जगह की यात्रा लाभदायक रहेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, लेकिन परिवार में किसी का स्वास्थ्य चिंता का कारण बनेगा. प्रेम प्रसंग में निराशा हाथ लगेगी.

मकर: आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. कपड़े से जुड़ा काम कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. कुल मिलाकर परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी.

कुंभ: विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है. आज ऑफिस या कार्यक्षेत्र में किसी उत्सव का आयोजन हो सकता है. किसी धार्मिक यात्रा का योग बन रहा है. आज आप सही निर्णय लेने के पक्ष में हैं. व्यापार के मामले में दिन मिला जुला रहेगा.

मीन: आज कुछ खर्च आपको ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे. परिवार के बड़े सदस्यों का सहयोग मिलेगा. रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. व्यापार और कार्यक्षेत्र में विस्तार करने के लिए आज का दिन अच्छा है.
यह भी पढ़ें: जानिए ज्योतिष शास्त्र केे अनुसार आपको कैसा जीवनसाथी मिलेगा?