comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलAaj ka rashifal: बजरंगबली आज किस राशि पर होंगे मेहरबान, जानें क्या है आपके ग्रहों की चाल?

Aaj ka rashifal: बजरंगबली आज किस राशि पर होंगे मेहरबान, जानें क्या है आपके ग्रहों की चाल?

Published Date:

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

Aaj ka rashifal
Image credit:- thevocalnewshindi

आज का राशिफल (Aaj ka rashifal)

मेष
फाइनेंस- आय में वृद्धि का योग है.
कामकाज- काम में लापरवाही ना बरतें.
रिश्ते- भई बहनों का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव कम होगा.
सावधानी- ओवरथिंकिंग से बचें.
लकी कलर- ग्रे
लकी नंबर – 7

वृषभ
फाइनेंस- आय के लिहाज़ से दिन मिलाजुला रहेगा.
कामकाज- व्यापार में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा पर घबराने की कोई बात नहीं है.
रिश्ते- पैतृक संबंधी विवाद में आपको जीत मिलेगी.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सावधानी- घमंड करने से बचें.
लकी कलर- बैंगनी
लकी नंबर- 8

मिथुन
फाइनेंस- आय में इज़ाफ़ा होगा.
कामकाज- अगर आप नौकरी करते हैं तो आज का दिन आपका है.
रिश्ते- जीवनसाथी से हुई अनबन ठीक होगी.
स्वास्थ्य- शरीर का ध्यान रखें.
सावधानी- स्वास्थ्य को अनदेखा ना करें.
लकी कलर- पीच
लकी नंबर- 6

कर्क
फाइनेंस- व्यापार में नुक़सान हो सकता है.
कामकाज- व्यापार करते हैं तो किसी पर आँख बंद करके भरोसा ना करें.
रिश्ते- परिजनों से विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य- पेट संबंधी परेशानी हो सकती है.
सावधानी- ओवरईटिंग से बचें.
लकी कलर- पैरट ग्रीन
लकी नंबर- 8

सिंह
फाइनेंस- कोई अच्छी डील आज हो सकती है.
कामकाज- आपकी नेतृत्व क्षमता की आज हर कोई तारीफ़ करेगा.
रिश्ते- प्रेम संबंधी परेशानी कम होंगी.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव कम होगा.
सावधानी- अपनी पर्सनल बातें किसी से शेयर ना करें.
लकी कलर- क्रीम
लकी नंबर- 2

कन्या
फाइनेंस- धन के लिहाज़ से आज दिन अच्छा है, मेहनत रंग लाएगी.
कामकाज- ऑफिस में विरोधी परास्त होंगे.
रिश्ते- परिवार में किसी समारोह में शामिल होंगे.
स्वास्थ्य- पेट का ख्याल रखें.
सावधानी- सोच समझ कर बोलें.
लकी कलर- येलो
लकी नंबर- 9

aaj ka rashifal
Image credit:- thevocalnewshindi

तुला
फाइनेंस- कारोबार में की गई मेहनत रंग लाएगी.
कामकाज- कार्यक्षेत्र में सूझबूझ के साथ काम करेंगे.
रिश्ते- लंबे समय से परिवार में जो परेशानी चल रही है वो ख़त्म होगी.
स्वास्थ्य- व्यर्थ के तनाव से बचें.
सावधानी- बेवजह किसी पर ना चिल्लायें.
लकी कलर- नारंगी
लकी नंबर- 5

वृश्चिक
फाइनेंस- संपत्ति से धन की प्राप्ति होगी.
कामकाज- ऑफिस में नये काम में रुचि दिखायेंगे.
रिश्ते- परिवार के साथ चल रही उलझन दूर होगी.
स्वास्थ्य- सेहत अच्छी रहेगी.
सावधानी- अपने मन में बेवजह का वहाँ ना पालें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 1

धनु
फाइनेंस- बिज़नेस में नई डील मिल सकती है.
कामकाज- ऑफिस में आपके काम की तारीफ़ होगी.
रिश्ते- प्रेम संबंधी परेशानी आ सकती है.
स्वास्थ्य- सिरदर्द परेशान करेगा.
सावधानी- ओवरथिंकिंग से बचें.
लकी कलर- ग्रे
लकी नंबर- 6

मकर फाइनेंस- आज आपकी साख बढ़ेगी.
कामकाज- आज काम में की हुई मेहनत रंग लाएगी.
रिश्ते- अपनों का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सावधानी- घमंड करने से बचें.
लकी कलर- वाइट
लकी नंबर- 9

कुंभ
फाइनेंस- योजना बनाकर चलेंगे तो मुनाफ़ा होगा.
कामकाज- ऑफिस में आज क्रिएटिव काम करेंगे.
रिश्ते- परिवार के साथ समय बितायेंगे.
स्वास्थ्य- थकान हो सकती है.
सावधानी- उल्टा सीधा खाने से बचें.
लकी कलर- लेमन येलो
लकी नंबर- 4

मीन
फाइनेंस- आज आपके खर्चे बढ़ेंगे.
कामकाज- विरोधी आप पर हावी होने ही कोशिश करेंगे.
रिश्ते- किसी रिश्तेदार से मुलाक़ात हो सकती है.
स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा.
सावधानी- किसी पर आँख मूँद कर भरोसा ना करें.
लकी कलर- पीच
लकी नंबर- 9

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर बजरंगबली की होगी विशेष कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Khesari Lal Yadav ने Aamrapali Dubey के साथ मिलकर मटकाई कमर, आप भी देखें तड़कता-भड़कता डांस वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal...

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...