comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलAaj ka rashifal: इन राशियों पर बनी रहेगी भगवान शिव की कृपा, जानें कैसा रहेगा हफ्ते का पहला दिन?

Aaj ka rashifal: इन राशियों पर बनी रहेगी भगवान शिव की कृपा, जानें कैसा रहेगा हफ्ते का पहला दिन?

Published Date:

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

Aaj ka rashifal
Image credit:- thevocalnewshindi

आज का राशिफल

मेष फाइनेंस- आय में वृद्धि का योग है.
कामकाज- व्यापार करते हैं तो सफलता मिलेगी.
रिश्ते- विवाह संबंधी परेशानियाँ दूर होंगी.
स्वास्थ्य- सेहत का खास ध्यान रखें.
सावधानी- सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें.
लकी कलर- ब्लू
लकी नंबर – 8

वृषभ फाइनेंस- आय के लिहाज़ से दिन सामान्य रहेगा.
कामकाज- नौकरी में ट्रांसफ़र का योग है.
रिश्ते- परिवार के लोग आपसे खुश रहेंगे.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सावधानी- ख़ानपान का ख्याल रखें.
लकी कलर- गुलाबी
लकी नंबर- 6

मिथुन
फाइनेंस- आय मैं बढ़ोतरी होगी.
कामकाज- ऑफिस में काम में रुकावट आयेगी.
रिश्ते- जीवनसाथी से अनबन हो सकती है.
स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा.
सावधानी- किसी पर ऑंख मूँद कर भरोसा ना करें.
लकी कलर- क्रीम
लकी नंबर-9

कर्क
फाइनेंस- आय के लिहाज़ दिन सामान्य है.
कामकाज- तरक़्क़ी का योग है.
रिश्ते- भाई- बहन का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी- ओवरईटिंग से बचें.
लकी कलर- येलो
लकी नंबर- 7

सिंह
फाइनेंस- रुका हुआ पैसा वापस मिलने का योग है.
कामकाज- कार्यक्षेत्र में विरोधी परास्त होंगे.
रिश्ते- माता – पिता से सलाह ज़रूर लें.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव कम होगा.
सावधानी- योजना बनाकर कोई भी काम करें.
लकी कलर- भूरा
लकी नंबर- 3

कन्या
फाइनेंस- शेयर बाज़ार में निवेश करने से बचें वरना नुक़सान होगा.
कामकाज- ऑफिस में पुरानी गलती से सबक़ लें.
रिश्ते- संतान से ख़ुशख़बरी मिल सकती है.
स्वास्थ्य- मन विचलित रहेगा.
सावधानी- व्यर्थ के विवाद से बचें.
लकी कलर- हरा
लकी नंबर- 2

Aaj ka rashifal
Image credit:- thevocalnewshindi

तुला
फाइनेंस- बढ़ते ख़र्चों पर लगाम लगायें.
कामकाज- कार्यक्षेत्र में ख़ुद को साबित करेंगे.
रिश्ते- प्रेमी/ प्रेमिका के क्रोध का सामना करेंगे.
स्वास्थ्य- तनाव से बचें.
सावधानी- क्रोध पर क़ाबू पाएँ.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 7

वृश्चिक
फाइनेंस- लेनदेन में सावधानी बरतें.
कामकाज- अपना काम दूसरों पर ना टालें.
रिश्ते- परिवार के साथ समय बितायेंगे.
स्वास्थ्य- सेहत का ध्यान रखें.
सावधानी- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें.
लकी कलर- नारंगी
लकी नंबर- 5

धनु
फाइनेंस- आज आमदनी कुछ ख़ास नहीं होगी.
कामकाज- ऑफिस में उतार-चढ़ाव भरा दिन रहेगा.
रिश्ते- परिवार का सहयोग मिलेगा.
स्वास्थ्य- सिरदर्द परेशान करेगा.
सावधानी- सोच समझ कर बोलें.
लकी कलर- ब्लू
लकी नंबर- 2

मकर फाइनेंस- किसी को उधार ना दें.
कामकाज- कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ़ होगी.
रिश्ते- परिवार की सलाह पर अमल करें.
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सावधानी- किसी पर आँख बंद करके भरोसा करें.
लकी कलर- लैवेंडर
लकी नंबर- 4

कुंभ
फाइनेंस- सुख- समृद्धि बढ़ेगी.
कामकाज- ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा.
रिश्ते- परिवार के साथ पूजा पाठ में मन लगायेंगे
स्वास्थ्य- थकान हो सकती है.
सावधानी- बेवजह किसी से वाद- विवाद ना करें.
लकी कलर- काला
लकी नंबर- 8

मीन
फाइनेंस- पुराने निवेश से नुक़सान होगा.
कामकाज- काम की अधिकता रहेगा.
रिश्ते- किसी बाहरी व्यक्ति से बहस हो सकती है.
स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा.
सावधानी- व्यर्थ के बाद विवाद से बचें.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर- 9

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...