Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफललेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज का राशिफल
मेष फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी. कामकाज- नई नौकरी के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं. रिश्ते- संतान को कष्ट हो सकता है. स्वास्थ्य- पैर में दर्द की शिकायत हो सकती है. सावधानी- कॉन्फिडेंस को कम ना होने दें. लकी कलर- गुलाबी लकी नंबर- 6
वृषभ फाइनेंस- यात्रा पर खर्च बढ़ेगा. कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा होगा. रिश्ते- भाइयों का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य- मन शांत रहेगा. सावधानी- सेहत को नज़रअंदाज़ ना करें. लकी कलर- लाल लकी नंबर- 9
मिथुन फाइनेंस- संपत्ति से आय के साधन बनेंगे. कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा मिलेगा. रिश्ते- किसी बुजुर्ग काँसठ मिलेगा. स्वास्थ्य-स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. सावधानी- बेवजह के डर को मन से बाहर निकालें. लकी कलर- गहरा हरा लकी नंबर- 5
कर्क फाइनेंस-बीमारी पर पैसा खर्च हो सकता है. कामकाज- नौकरी में मन लगा कर काम करें. रिश्ते- भाइयों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य- सेहत का ख्याल रखें. सावधानी- ग़ुस्सा करें से बचें. लकी कलर- ऑरेंज लकी नंबर- 1
सिंह फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी. कामकाज- नौकरी में सीनियर्स की मदद से प्रमोशन हो सकता है. रिश्ते- परिवार में सुख शांति रहेगी स्वास्थ्य- सेहत का ध्यान रखें. सावधानी- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें. लकी कलर- क्रीम लकी नंबर- 2
कन्या फाइनेंस- धन लाभ होगा पर धैर्य रखें. कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा होगा. रिश्ते- पिता का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य- तनाव से बचें. सावधानी- क्रोध पर क़ाबू पाएँ. लकी कलर- हरा लकी नंबर- 5
तुला फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी. कामकाज- ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा. रिश्ते- संतान को कष्ट हो सकता है. स्वास्थ्य-सिरदर्द परेशान करेगा. सावधानी- व्यर्थ के विवाद से बचें. लकी कलर- सफ़ेद लकी नंबर- 6
वृश्चिक फाइनेंस- लाभ में कमी आएगी. कामकाज- नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं. रिश्ते- माता का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य- मानसिक तनाव रहेगा. सावधानी- रिश्तों को हल्के में ना लें. लकी कलर- लाल लकी नंबर- 9
धनु फाइनेंस- पैसों के लिहाज़ से दिन सामान्य रहेगा. कामकाज- तरक़्क़ी का योग है, नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. रिश्ते- पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी. स्वास्थ्य- सेहत ठीक रहेगी. सावधानी- बेवजह बोलने से बचें. लकी कलर- पीला लकी नंबर- 3
मकर फाइनेंस- पैसों के लिहाज़ से दिन सामान्य रहेगा. कामकाज- तरक़्क़ी का योग है, नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. रिश्ते- पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी. स्वास्थ्य- सेहत ठीक रहेगी. सावधानी- बेवजह बोलने से बचें. लकी कलर- पीला लकी नंबर- 3
कुंभ फाइनेंस- पैसा आएगा पर खर्च भी करेंगे. कामकाज- ऑफिस में काम का बोझ बढ़ेगा. रिश्ते- परिवार में विवाद करने से बचें. स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. सावधानी- मिर्च मसालेदार ख़ाना ना खायें. लकी कलर- जामुनी लकी नंबर-7
मीन फाइनेंस- आज धनलाभ होगा. कामकाज- कारोबार में तरक़्क़ी होगी. रिश्ते- संतान सुख में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सावधानी- मन में उलझन रहेगी. लकी कलर- आसमानी लकी नंबर- 8