Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

आज का राशिफल
मेष
फाइनेंस- योजना बना कर चलेंगे तो आर्थिक लाभ मिलेगा.
कामकाज- आत्मविश्वास के साथ काम करें, फ़ायदा मिलेगा.
रिश्ते- परिवार का साथ मिलेगा
स्वास्थ्य- थकान रहेगी.
सावधानी- लंबी यात्रा से बचें
लकी कलर- येलो.
लकी नंबर-5
वृषभ
फाइनेंस- पैसों के हिसाब से दिन मिलाजुला रहेगा.
कामकाज- ऑफिस में कॉम्प्लेक्स का शिकार हो सकते हैं. पर आप ख़ुद को प्रूव करने में कामयाब रहेंगे.
रिश्ते-जीवनसाथी से रिश्ता बेहतर होगा.
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से बुख़ार हो सकता है.
सावधानी- स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें.
लकी कलर- व्हाइट.
लकी नंबर- 1
मिथुन
फाइनेंस- पैसों के लिहाज़ से दिन मिलाजुला रहेगा.
कामकाज- आज आप मन लगाकर काम करेंगे.
रिश्ते- रिश्तों के लिहाज़ से दिन सामान्य है.
स्वास्थ्य- काम के बोझ की वजह से थकान रहेगी.
सावधानी- यात्रा करने से बचें.
लकी कलर- ग्रे.
लकी नंबर- 8
कर्क
फाइनेंस- रुका पैसा आज वापस मिल सकता है.
कामकाज- ऑफिस में बहस करने से बचें.
रिश्ते- अपनों के विरोध का सामना कर ना पढ़ सकता है.
स्वास्थ्य- एसिडिटि की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- सोच समझ कर ही बोलें.
लकी कलर- डार्क ग्रीन.
लकी नंबर- 2
सिंह
फाइनेंस- धन लाभ होगा. दिन उत्तम है
कामकाज- ऑफिस/ कारोबार में तरक़्क़ी मिलेगी. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
रिश्ते- परिवार का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सावधानी- लापरवाही से बचें.
लकी कलर- पिंक.
लकी नंबर- 5
