comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलAaj ka rashifal: किसके बनेंगे बिगड़े काम और किसको होगा नुक़सान? जानिए अपनी राशि का हाल

Aaj ka rashifal: किसके बनेंगे बिगड़े काम और किसको होगा नुक़सान? जानिए अपनी राशि का हाल

Published Date:

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

Aaj ka rashifal
Image credit:- thevocalnewshindi

आज का राशिफल

मेष

फाइनेंस- पैसों की दिक़्क़त रहेगी.
कामकाज- आज दिनभर काम में व्यस्त रहेंगे.
रिश्ते- अपनों का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा.
सावधानी- धैर्य बनायें रखें.
लकी कलर- येलो
लकी नंबर – 3

वृषभ

फाइनेंस- आज धनलाभ होगा.
कामकाज- कारोबार में तरक़्क़ी होगी.
रिश्ते- संतान सुख में वृद्धि होगी.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सावधानी- मन में उलझन रहेगी.
लकी कलर- आसमानी
लकी नंबर- 8

मिथुन

फाइनेंस- पैसा आएगा पर खर्च भी करेंगे.
कामकाज- ऑफिस में काम का बोझ बढ़ेगा.
रिश्ते- परिवार में विवाद करने से बचें.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
सावधानी- मिर्च मसालेदार ख़ाना ना खायें.
लकी कलर- जामुनी
लकी नंबर-7

कर्क

फाइनेंस- पैसों के लिहाज़ से दिन सामान्य रहेगा.
कामकाज- तरक़्क़ी का योग है, नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
रिश्ते- पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी.
स्वास्थ्य- सेहत ठीक रहेगी.
सावधानी- बेवजह बोलने से बचें.
लकी कलर- पीला
लकी नंबर- 3

सिंह

फाइनेंस- लाभ में कमी आएगी.
कामकाज- नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं.
रिश्ते- माता का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव रहेगा.
सावधानी- रिश्तों को हल्के में ना लें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 9

कन्या

फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी.
कामकाज- ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा.
रिश्ते- संतान को कष्ट हो सकता है.
स्वास्थ्य-सिरदर्द परेशान करेगा.
सावधानी- व्यर्थ के विवाद से बचें.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर- 6

Aaj ka rashifal
Image credit:- thevocalnewshindi

तुला

फाइनेंस- धन लाभ होगा पर धैर्य रखें.
कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा होगा.
रिश्ते- पिता का सहयोग मिलेगा.
स्वास्थ्य- तनाव से बचें.
सावधानी- क्रोध पर क़ाबू पाएँ.
लकी कलर- हरा
लकी नंबर- 5

वृश्चिक

फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी.
कामकाज- नौकरी में सीनियर्स की मदद से प्रमोशन हो सकता है.
रिश्ते- परिवार में सुख शांति रहेगी
स्वास्थ्य- सेहत का ध्यान रखें.
सावधानी- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें.
लकी कलर- क्रीम
लकी नंबर- 2

धनु

फाइनेंस-बीमारी पर पैसा खर्च हो सकता है.
कामकाज- नौकरी में मन लगा कर काम करें.
रिश्ते- भाइयों का सहयोग मिलेगा.
स्वास्थ्य- सेहत का ख्याल रखें.
सावधानी- ग़ुस्सा करें से बचें.
लकी कलर- ऑरेंज
लकी नंबर- 1

मकर

संपत्ति से आय के साधन बनेंगे.
कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा मिलेगा.
रिश्ते- किसी बुजुर्ग काँसठ मिलेगा.
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सावधानी- बेवजह के डर को मन से बाहर निकालें.
लकी कलर- गहरा हरा
लकी नंबर- 5

कुंभ

फाइनेंस- आय में वृद्धि होगी.
कामकाज- नई नौकरी के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं.
रिश्ते- संतान को कष्ट हो सकता है.
स्वास्थ्य- पैर में दर्द की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- कॉन्फिडेंस को कम ना होने दें.
लकी कलर- गुलाबी
लकी नंबर- 6

मीन

फाइनेंस- यात्रा पर खर्च बढ़ेगा.
कामकाज- कारोबार में मुनाफ़ा होगा.
रिश्ते- भाइयों का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मन शांत रहेगा.
सावधानी- सेहत को नज़रअंदाज़ ना करें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 9

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Motorola Edge 30: 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

Motorola Edge 30: मोटोरोला अपने स्मार्टफोन में बढ़िया डिस्काउंट...

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...