Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के महासंयोग पर राशि अनुसार कैसे करें शिवजी को प्रसन्न? जानिए...

 
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के महासंयोग पर राशि अनुसार कैसे करें शिवजी को प्रसन्न? जानिए...

Mahashivratri 2023: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. ताकि महाशिवरात्रि के पर्व पर आप कैसे अपनी राशि के मुताबिक भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं, इसके बारे में जान सकते हैं.

शिवरात्रि पर कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न?

मेष

महाशिवरात्रि का लाभ उठाने के लिए मेष राशि वाले, गायत्री मंत्र का जाप करें.
जल में दूध में शहद मिला कर शिवलिंग का अभिषेक करें.
गुड़ की रोटी का भोग लगाएँ.
ऐसा करने से आपके सभी काम पूरे होंगे.

वृषभ

महाशिवरात्रि पर बने महासंयोग का लाभ पाने के लिए वृषभ राशि वाले ओम नमः शिवाय का जाप करें.
दही और गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें.
शिव के वाहन नंदी को चारा खिलायें.
ऐसा करने से लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी.

WhatsApp Group Join Now

मिथुन

महाशिवरात्रि पर बने महासंयोग का लाभ पाने के लिए मिथुन राशि वाले ओम् रुद्राय नमः का जाप करें.
दूध, घी या दही से अभिषेक करें.
केसर से बनी मिठाई का शिव जी को भोग लगायें.
ऐसा करने से नौकरी और कारोबार में तरक़्क़ी मिलेगी.

कर्क

महाशिवरात्रि पर बने महासंयोग का लाभ पाने के लिए कर्क राशि वाले ओम् नमः शिवाय का जाप करें.
शुद्ध घी से शिवलिंग का अभिषेक करें.
शिवलिंग पर चंदन और चावल अर्पित करें
ऐसा करने से संतान सुख की प्राप्ति होगी.

सिंह

महाशिवरात्रि पर बने महासंयोग का लाभ पाने के लिए सिंह राशि वाले ओम् जटधराय नमः मंत्र का जाप करें.
शिवलिंग पर अनार के रस से अभिषेक करें.
शाम को शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलायें.
ऐसा करने से यश की प्राप्ति होगी.

कन्या

महाशिवरात्रि पर बने महासंयोग का लाभ पाने के लिए कन्या राशि वाले गायत्री मंत्र का जाप करें.
शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करें.
शिवलिंग पर बेलपत्र और धतूरा चढ़ायें.
ऐसा करने से विरोधियों का नाश होगा.

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के महासंयोग पर राशि अनुसार कैसे करें शिवजी को प्रसन्न? जानिए...
Image credit:- thevocalnewshindi

तुला

महाशिवरात्रि पर बने महासंयोग का लाभ पाने के लिए तुला राशि वाले ओम् नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करें.
शिवलिंग पर भांग, धतूरा और बर्फ़ी का भोग लगायें.
ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी.

वृश्चिक

महाशिवरात्रि पर बने महासंयोग का लाभ पाने के लिए वृश्चिक रही वाले ओम नमः शिवाय का जाप करें.
शिवलिंग का कच्चे दूध से अभिषेक करें.
108 बेलपत्र और बेर शिव जी अर्पित करें.
ऐसा करने से दुख और कष्ट दूर होंगे.

धनु

महाशिवरात्रि पर बने महासंयोग का लाभ पाने के लिए धनु राशि वाले गायत्री मंत्र कि जाप करें.
दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ायें.
ऐसा करने से रिश्तों में मज़बूती आएगी.

मकर

महाशिवरात्रि पर बने महासंयोग का लाभ पाने के लिए मकर राशि वाले महामृत्युंजय मंत्रा का जाप करें.
दूध में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
भांग और धतूरा शिवलिंग पर चढ़ायें.
ऐसा करने से आपके जीवन में सुख समृद्धि आएगी.

कुंभ

महाशिवरात्रि पर बने महासंयोग का लाभ पाने के लिए कुंभ राशि वाले ओम् नमः शिवाय का जाप करें.
दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
शमी के फूल से शिव पूजन करें, शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलेगी.
ऐसा करने से घर के क्लेश भी ख़त्म होंगे

मीन

महाशिवरात्रि पर बने महासंयोग का लाभ पाने के लिए मीन राशि वाले ओम् नमः शिवाय का जाप करें.
नारियल के पानी से शिवलिंग का अभिषेक करें.
शिवलिंग पर चावल और चंदन चढ़ायें.
ऐसा करने से सभी तरह की रुकावट दूर होंगी.

Tags

Share this story