Akshaya Tritiya ke upay: वास्तु के मुताबिक अक्षय तृतीया से पहले जरूर करें ये काम, जरूर होगा लाभ
Akshaya Tritiya ke upay: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद पवित्र माना गया है. अक्षय तृतीया के दिन विशेष तौर पर सोना चांदी इत्यादि खरीदने की परंपरा है. इस दिन माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की उपासना की जाती है. इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को पड़ेगी. अक्षय तृतीया वाले दिन यदि आप भी अपने जीवन में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं और अपने जीवन में सुख की कामना करना चाहते हैं. तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ एक जरूरी उपाय बताएंगे, जिनको करने मात्र से आपको जीवन में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलना आरंभ हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं…
अक्षय तृतीया वाले दिन जरूर अपनाएं वास्तु के ये उपाय
1. अक्षय तृतीया आने से पहले आपको अपने घर में साफ-सफाई अवश्य कर लेनी चाहिए, जिसे वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है.
2. अक्षय तृतीया से पहले यदि आपके घर में जल से जुड़े स्रोत जैसे नल और पानी की टंकी खराब है या बेवजह बह रही हैं, तो उसे आज ही सही करा लें, अन्यथा देवी लक्ष्मी रुष्ट होकर आपके घर से लौट जाती हैं.
3. आप अपनी दुकान या ऑफिस में उत्तर या पूर्व दिशा में अक्षय तृतीया वाले दिन धन रखें, ऐसा करने से आपके जीवन में धन की बनकर बरकत बनी रहती है.
4. आप जिस भी चीज का व्यापार करते हैं, उससे जुड़ी तस्वीरों को आपको अवश्य ही आज के दिन अपने दुकान या कार्यालय में लगाना चाहिए, ऐसा करने से आपको हर काम में सफलता मिलती है.
5. अक्षय तृतीया वाले दिन यदि आप अपने घर की उत्तर दिशा में दर्पण लगाते हैं, तो इससे भी आपको नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल जाता है.
6. अक्षय तृतीया से पहले आपको अपने घर की ईशान दिशा को साफ सुथरा रखना है, आप चाहे तो इसके आसपास थोड़ी बहुत सजावट भी कर सकते हैं. अक्षय तृतीया वाले दिन घर की ईशान दिशा में जल से जुड़ा पात्र रखने से आपका सौभाग्य जागृत होता है.
7. अक्षय तृतीया के दिन यदि आप अपने घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाते हैं और इसके साथ ही दक्षिण दिशा में भी दीपक जलाते हैं. तो ऐसा करने से आपके जीवन में माता रानी अपना आशीर्वाद बनाए रखती है.
ये भी पढ़ें:- आज के दिन मात्र 5 रुपए खर्च करने पर ही खुश हो जाएंगी मां लक्ष्मी, करेंगी हर मनोकामना पूर्ण…