Vastu Directions for home: नए घर में भूल से भी इस दिशा में ना बनवाएं रसोई और टॉयलेट, वरना हो जाएगा अनर्थ

 
Vastu Directions for home: नए घर में भूल से भी इस दिशा में ना बनवाएं रसोई और टॉयलेट, वरना हो जाएगा अनर्थ

Vastu Directions for home: वास्तु शास्त्र में बताए गए नियम हर व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. इन वास्तु नियमों के आधार पर ही व्यक्ति के जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है. वास्तु के नियमों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है, वास्तु शास्त्र में हमारे घर के निर्माण से लेकर घर की साज सजावट से जुड़े सभी प्रकार की बातों का विशेष ध्यान दिया जाता है.

ऐसे में यदि आप भी अपने घर का निर्माण कराने जा रहे हैं. तो आपको भी वास्तु के नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, घर के किस दिशा में रसोई और टॉयलेट बनवाना उचित माना जाता है. वास्तु शास्त्र में इससे जुड़े नियमों का उल्लेख किया गया है. तो चलिए जानते हैं….

Vastu Directions for home: नए घर में भूल से भी इस दिशा में ना बनवाएं रसोई और टॉयलेट, वरना हो जाएगा अनर्थ

वास्तु में बताए गए हैं घर के निर्माण से जुड़े नियम

जब भी आप अपने नए घर में टॉयलेट का निर्माण कराएं, तो ध्यान रखें कभी भी शौचालय उत्तर पूर्व दिशा में नहीं बनाना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

आपके घर की रसोई कभी भी ईशान कोण से सटी हुई नहीं होनी चाहिए, इससे आपके घर में सदस्यों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. साथ ही इससे आपके घर में धन की बर्बादी भी होने लगती हैं.

भूल से भी कभी ईशान कोण में तिजोरी या धनसंपदा नहीं रखनी चाहिए. इससे आपके धन की हानि और चोरी होने की संभावना रहती है.

Vastu Directions for home: नए घर में भूल से भी इस दिशा में ना बनवाएं रसोई और टॉयलेट, वरना हो जाएगा अनर्थ

घर के उत्तर पूर्व दिशा में भी कभी रसोईघर नहीं बनवाना चाहिए, इससे आपके घर में झगड़े और धन की हानि बनी रहती है.

घर के उत्तर पूर्व दिशा में हमेशा पूजा घर, टंकी, बारिश के पानी का निकास, बालकनी और बरामदा इत्यादि ही बनाना चाहिए. इससे आपके घर के लोगों के बीच आपसी मतभेद दूर होते हैं, और आपके जीवन में सुख शांति बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:- आपके घर के बाहर भी पड़ा है ये सामान, तो बन सकता है आपकी तरक्की में रोड़ा

घर की उत्तर पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में ईश्वर का निवास होता है, ऐसे में इस दिशा में कभी भी झाड़ू इत्यादि नहीं रखनी चाहिए, और ना ही इस दिशा में कभी सीढ़ियां बनवानी चाहिए. घर के ईशान कोण में कभी भी कूड़ा करकट नहीं फैलाना चाहिए, अन्यथा आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. जबकि घर की उत्तर पूर्व दिशा में आप तुलसी का पौधा रख सकते हैं, जो कि आपको शुभ लाभ देता है.

Tags

Share this story