Hanuman ji names: मंगलवार के दिन जरूर करें हनुमान जी के 12 नामों का जाप, तभी मिटेंगे सारे पाप
Hanuman ji names: मंगलवार का दिन भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी की आराधना का दिन होता है. आप भी बजरंगबली के भक्त हैं, और नियमित तौर पर मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करते हैं, तो आपको अवश्य ही मंगलवार के दिन हनुमान जी के 12 नामों को जपना चाहिए,
विशेष तौर पर मंगलवार की शाम को आपको अवश्य ही इन नामों का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी आपसे बेहद प्रसन्न होते हैं और आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं.
हमारे आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं हनुमान जी के 12 नामों का जप करने से आपको उसका क्या लाभ प्राप्त होता है? तो चलिए जानते हैं….
हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुण सखा, पिंगाक्ष, अमित विक्रम, उदधिक्रमण, सीता शोक विनाशन, लक्ष्मण प्राणदाता और दशग्रीव दर्पहा
मंगलवार के दिन हनुमान जी के 12 नामों को जपने से क्या होता है लाभ?
अगर आप हनुमान जी के 12 नामों को मंगलवार के दिन जपते हैं, तो इससे आपको अपार धन की प्राप्ति होती है.
हनुमान जी के इन 12 नामों को जपने मात्र से आपके जीवन और घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है.
इन नामों का जाप करने मात्र से बजरंगबली आपको शत्रुओं से छुटकारा दिलाते हैं.
इन नामों का मंगलवार के दिन जाप करने से आपके हर काम में आपको सफलता प्राप्त होती है.
हनुमान जी के इन नामों का जप करने से हनुमान जी आपको दसों दिशाओं और आकाश पाताल से आपकी रक्षा करते हैं.
जो लोग बजरंगबली के भक्त हैं, उन्हें अवश्य श्री हनुमान जी के 12 नामों का जाप करना चाहिए, इससे हनुमान जी आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं.
ये भी पढ़ें:- इन कामों को करने पर प्रसन्न होते हैं बजरंगबली, बरसाते हैं कृपा
मंगलवार के दिन हनुमान जी के इन 12 नामों को लाल रंग के पेन से एक कागज पर लिख लें, उसके बाद उस कागज को ताबीज में बांधकर अपने गले में पहन लें, ऐसा करने से आपको मानसिक दिक्कतों से छुटकारा मिलता है.