Amarnath Yatra 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब होगी शुरू और कितने दिनों तक चलेगी ये यात्रा?
Amarnath Yatra 2023: दुनिया भर से भक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए आषाढ़ महीने का इंतजार करते हैं. इस पवित्र महीने में भक्तों को अमरनाथ के दर्शन होते हैं, साथ ही अमरनाथ की गुफा में बर्फ से बनने वाले पवित्र शिवलिंग के दर्शन भी होते हैं. बाबा अमरनाथ अपने भक्तों की कामना को पूर्ण करते हैं. साथ ही उनके जीवन को कष्टों से उबारते हैं. हालांकि अमरनाथ के दर्शन करने के लिए भक्तों को यात्रा के दौरान कई सारी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन फिर भी बाबा अमरनाथ या बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए लोग से यहां पहुंचते हैं.
यदि आप भी शिव भक्त हैं, औऱ अमरनाथ की यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं. तो आपके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही अमरनाथ की यात्रा शुरू होने वाली है. अमरनाथ की गुफा जम्मू कश्मीर में मौजूद है. जोकि हिमालय पर समुद्र से करीब 13 हजार फीट पर स्थित है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अमरनाथ यात्रा इश साल कब से शुरू होगी औऱ इसके रजिस्ट्रेशन कब से स्टार्ट होंगे....
Amarnath Yatra 2023 के लिए जारी हुआ शेड्यूल
बता दें कि सरकार द्वारा इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस साल एक जुलाई से यात्रा शुरू होगी और 62 दिनों तक चलेगी. यात्रा के लिए 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर को लेकर सुरक्षा की समीक्षा की थी.
इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक के एक दिन बाद यात्रा की घोषणा की गई है.यात्रा के लिए 17 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा का प्रबंधन श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड करता है.एसएएसबी की 44वीं बैठक के दौरान सदस्यों और अधिकारियों ने श्री अमरनाथजी यात्रा-2023 के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की, जिसमें पंजीकरण, हेलीकाप्टर सेवाओं का प्रावधान, सेवा प्रदाता, शिविर, लंगर और यात्रियों के लिए बीमा कवर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- अगर आपको भी सपने में दिखाई पड़े ये गंदी चीज, तो समझ लीजिए! चमकने वाला है आपका भाग्य