Apara ekadashi 2022: आज है एकादशी, श्री हरि की कृपा पाने के लिए करें ये काम, होगी धन की वर्षा…
Apara ekadashi 2022: आज यानि 26 मई 2022 को अपरा एकादशी मनाई जा रही है. अपरा एकादशी ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष को मनाई जाती है. इस दिन विशेषकर श्री विष्णु की पूजा की जाती है. वैसे तो साल भर में 24 एकादशियां पड़ती हैं, लेकिन ज्येष्ठ मास के महीने में पड़ने वाली एकादशी के दिन व्रत का विधि विधान से पालन करने पर व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस बार जबकि एकादशी गुरुवार के दिन पड़ रही है, तो अगर आज के दिन आप एकादशी के व्रत का पारण करते हैं, तो आपको जीवन के सारे दुःख दर्द से छुटकारा मिल जाता है.
ये भी पढ़े:- अपरा एकादशी पर इस प्रकार करें ईश्वर को प्रसन्न, जानिए महत्व और पूजा विधि
साथ ही एकादशी के दिन व्रत रखकर आपको जन्म मरण के बंधन से सदा के लिए मुक्ति मिल जाती है. अपरा एकादशी को अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शास्त्रों में गंगा स्नान का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. ऐसे में यदि आज के दिन आप भी एकादशी व्रत रखने वाले हैं, तो हमारे इस लेख में हम आपको एकदाशी व्रत का महत्व और किए जाने वाले उपायों के बारे में बताएंगे.
अपरा एकादशी का शुभ मुहूर्त
इस बार अपरा एकादशी पर 6 शुभ योग बन रहे हैं, जिस कारण इस बार इस एकादशी का विशेष महत्व है. इस बार अपरा एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य योग, आयुष्मान योग, मित्र योग, गजकेसरी और महा लक्ष्मी योग बन रहा है, जिस कारण इस बार एकादशी पर आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी.
25 मई 2022 बुधवार सुबह 10:32 पर आरंभ
26 मई 2022 बृहस्पतिवार सुबह 10:54 पर समाप्ति
व्रत पारण का समय 27 मई 2022 शुक्रवार सुबह 05:25 मिनट तक।।
अपरा एकादशी के उपाय
अपरा एकादशी के दिन पीले वस्त्र पहनने और श्री हरि को अर्पित करें. इससे आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति भी मजबूत होती है.
आज के दिन पीले फूल, गुड़ या चने की दाल का दान करते हैं, तो इससे आपको श्री हरि की कृपा प्राप्त होती है.
आज के दिन खीर बनाते समय उसमें तुलसी का पत्ता जरूर डालें और फिर गरीबों को अन्न और वस्त्र का दान करें. इससे आपको एकदशी व्रत का लाभ मिलता है.
आज के दिन ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करने से आपको श्री हरि का आर्शीवाद मिलता है.
आज के दिन यदि आप विष्णु जी का जलाभिषेक शंख के माध्यम से करते हैं, तो आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है.
एकादशी वाले दिन घर में दीपक अवश्य जलाएं, इससे आपको विष्णु और लक्ष्मी जी दोनों की ही कृपा मिलती है.
आज के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाने से आपको हिंदू धर्म के सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.