Ashada Month 2022: इस महीने में क्या करने से होती है पुण्य की प्राप्ति, किन कामों को करने से बचें…
Ashada Month 2022: जेठ महीने की समाप्ति के बाद बीती 15 जून से आषाढ़ का महीना शुरू हो चुका है. ये महीना 15 जून 2022 से शुरू होकर 13 जुलाई 2022 तक चलेगा. इस महीने में गुप्त नवरात्रि, गुरु पूर्णिमा और जगन्नाथ रथ यात्रा समेत कई प्रकार के धार्मिक आयोजन होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ के महीने में शिव जी, विष्णु भगवान, दुर्गा माता औऱ हनुमान जी की आराधना करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़े:- भगवान विष्णु का आखिरी अवतार होगा कलियुग का अंत…जानिए क्या होगा तब?
ये महीना हिंदू धर्म में काफी विशेष महत्व रखता है. जिसमें श्री हरि चीर निद्रा में चले जाते हैं. जिस कारण सारे मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. इस महीने में देवशयनी औऱ योगिनी एकादशी मनाई जाती है. मान्यता है इस एकादशी का व्रत करने पर व्यक्ति को 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने का फल प्राप्त होता है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको आषाढ़ महीने में किन कार्यों को करने से आपको पुण्य की प्राप्ति होती है, और किन कामों को करने से बचें, इसके बारे में ही जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…
आषाढ़ महीने में क्या करें और क्या नहीं…
आषाढ़ के महीने में नमक, छाता, आंवला और खड़ाऊ आदि का दान करने से आपको पुण्य मिलता है.
इस महीने में यज्ञ औऱ धार्मिक कर्मकाण्डों का विशेष महत्व है, इससे आपको आरोग्य की प्राप्ति होती है.
इस महीने को कामना पूर्ति का महीना कहा जाता है. जिसमें श्री हरि की आराधना का विशेष महत्व है.
आषाढ़ के महीने में जल युक्त फलों का सेवन करें, इससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहता है.
इस महीने में बासी भोजन और रखा हुआ खाना खाने से परहेज करें.