Ashadh mangalwar: आषाढ़ के पहले मंगल पर कैसे करें बजरंगबली को प्रसन्न? साथ ही दूर हो जाए मंगल दोष

 
Ashadh mangalwar: आषाढ़ के पहले मंगल पर कैसे करें बजरंगबली को प्रसन्न? साथ ही दूर हो जाए मंगल दोष

Ashadh mangalwar: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, जून का महीना आषाढ़ का महीना कहलाता है. इस महीने में विशेष तौर पर जल से जुड़ी चीजों का दान किया जाता है. भीषण गर्मी के बाद आषाढ़ के महीने में लोगों को थोड़ी राहत मिलती है. हालांकि आषाढ़ के महीने में किसी भी प्रकार के शुभ कार्यों को अंजाम दिया जाता, क्योंकि इसमें पड़ने वाली देवशयनी एकादशी के दौरान सारे देवी-देवता सो जाते हैं. ऐसे में आषाढ़ के महीने का प्रत्येक दिन काफी पुण्यदाई रहता है.

इस महीने में विशेष तौर पर भगवान विष्णु के साथ मंगल देवता, जल देवता और सूर्य देवता की उपासना की जाती है. आषाढ़ (Ashadh mangalwar) के महीने में यदि आप मंगलवार के दिन कुछ एक उपाय करते हैं, तो आपको अवश्य ही मंगल दोष से छुटकारा मिलता है और बजरंगबली भी आपसे प्रसन्न होते हैं. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now

आषाढ़ के मंगल (Ashadh mangalwar) का क्या है महत्व?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रावण ने एक बार अपनी शक्ति के बल पर सभी ग्रहों को कैद में कर लिया था. इस दौरान मंगल देवता भी रावण की गिरफ्त में थे, लेकिन जब हनुमान जी ने रावण की लंका में आग लगाई. तब उन्होंने मंगल देवता को भी आजाद करा लिया.

कहते हैं तभी से आषाढ़ के मंगलवार का विशेष धार्मिक महत्व है. ऐसा कहा जाता है जो भी व्यक्ति आषाढ़ (Ashadh mangalwar) के मंगल में हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना करता है. उस व्यक्ति को मंगल दोष से छुटकारा मिल जाता है.

आषाढ़ के पहले मंगल (Ashadh mangalwar) पर क्या करें उपाय?

आषाढ़ के पहले मंगल पर यदि आप भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी को लाल चोला, लाल झंडा या लाल लंगोट चढ़ाते हैं, तो ऐसा करने से हनुमान जी आपसे प्रसन्न होते हैं और आपकी कुंडली में मौजूद मंगल दोष से भी आपको राहत मिलती हैं. इसके साथ ही आषाढ़ (Ashadh mangalwar) के प्रत्येक मंगल पर हनुमान जी की तन मन धन के साथ सेवा करने पर आपकी वैवाहिक जीवन में आ रही समस्त समस्याएं दूर हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें:- क्यों 4 महीनों के लिए सो जाते हैं भगवान विष्णु? पीछे छिपा है ये कारण…

Tags

Share this story