Astro tips for Shopping: ज्योतिष के अनुसार जानें किस दिन क्या खरीदने से होगा लाभ?
Astro tips for Shopping: हिंदू धर्म में जिस प्रकार से हर दिन किसी देवी-देवता के लिए निर्धारित है. ठीक, उसी प्रकार से हिंदू धर्म में कई सारे ऐसे ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं. जोकि आपको ये बताते हैं कि आपको किस दिन क्या खरीदना चाहिए. जिस तरह से वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर हम अपने दैनिक जीवन में हर कार्य को अंजाम देते हैं. ताकि हमें किसी भी तरह का अशुभ परिणाम ना मिलें.
ठीक उसी तरह से यदि आप दिन को आधार मानकर खरीददारी करना चाहते हैं. तो आपको हमारे आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं, कि आपको सप्ताह के सातों दिनों के हिसाब से किस दिन क्या खरीदने से लाभ होगा. साथ ही किस दिन क्या खरीदने से आप पर समस्त देवी देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है. तो चलिए जानते हैं….
सप्ताह के किस दिन क्या खरीदने से होगा लाभ…
सोमवार- आज का दिन भगवान शिव का दिन है. ऐसे में आज के दिन अनाज, डेयरी उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना शुभ माना जाता है.
मंगलवार- आज का दिन हनुमान जी का दिन है. इस दिन लोहा, जूते, चप्पल खरीदने से आपको लाभ होता है.
बुधवार- आज का दिन गणेश जी औऱ देवी सरस्वती का दिन है. इस दिन विद्या से जुड़ा सामान जैसे, किताबें और स्टेशनरी खरीदना चाहिए.
गुरुवार- आज का दिन भगवान विष्णु का दिन है. इस दिन प्रॉपट्री औऱ इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने से आपको फायदा होता है.
शुक्रवार- आज का दिन देवी लक्ष्मी का दिन है. आज के दिन भी प्रॉपट्री औऱ इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने से आपको लाभ होता है. आप पूजा का सामान भी खरीद सकते हैं.
शनिवार- शनिवार का दिन शनिदेव का होता है. इस दिन मशीनरी और फर्नीचर खरीदना शुभ रहता है.
रविवार- आज का दिन सूर्य देव का दिन है. इस दिन लाल रंग की चीजें, दवाईयां और गेंहू खरीदना लाभदाई माना गया है.