Bhagwan ka bhog: सप्ताह के सातों दिन लगाएं अलग-अलग प्रकार का भोग, मिलेगी हर देवी-देवता की कृपा और होगा लाभ…

 
Bhagwan ka bhog: सप्ताह के सातों दिन लगाएं अलग-अलग प्रकार का भोग, मिलेगी हर देवी-देवता की कृपा और होगा लाभ…

Bhagwan ka bhog: हिन्दू धर्म में कुल 33 कोटि के देवी देवता माने गए हैं. जिनमें तीन प्रमुख देव ब्रह्मा, विष्णु और महेश हैं. हिंदू धर्म में प्रत्येक देवी और देवता की पूजा का प्रावधान है.

साथ ही सप्ताह के सातों दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित है. जिसके चलते उनके भक्त हफ्ते के प्रत्येक दिन किसी ना किसी देवी या देवता को प्रसन्न करने के लिए पूर्ण विधि विधान से उनकी आराधना करते हैं, और उन्हें भोग लगाते हैं.

भोग लगाने से तात्पर्य ईश्वर को पूजा के दौरान खाद्य सामग्री चढ़ाने से है. जिसके माध्यम से ईश्वर को प्रसन्न किया जाता है, और उनकी कृपा पाई जाती है. हिंदू धर्म के अनुयायी चाहे वह रोज की पूजा पाठ हो, या कोई धार्मिक दिन.

https://www.youtube.com/watch?v=6f6SqNwGXiI

हर दिन ईश्वर को किसी ना किसी चीज़ का भोग लगाते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको सप्ताह के सातों दिन किस भगवान को क्या भोग या खाद्य सामग्री अर्पित करनी चाहिए, इसके बारे में बताने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- रविवार के दिन करें ये उपाय जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

कहते हैं कि बिना ईश्वर को भोग लगाए यदि आप अन्न ग्रहण करते हैं या पूजा समाप्त कर लेते हैं तो आपको पूजा पाठ का पूरा लाभ नहीं मिलता है.

साथ ही भगवान भी आपसे रुष्ठ हो जाते है. ऐसे में चलिए जानते है कौन से भगवान को किस दिन भोग में क्या अर्पित करना चाहिए?

https://www.youtube.com/watch?v=Jg_ztzMzemQ

इस दिन इस देवता को यह भोग लगाने से जीवन में आती है खुशियां…

सोमवार: सप्ताह का पहला दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ को भांग या धतूरे का भोग लगाना चाहिए.

मंगलवार: सप्ताह का दूसरा दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.

बुधवार: सप्ताह का तीसरा दिन गणेश जी को समर्पित है. इस दिन गणेश जी को शुद्ध देसी घी के मोदक और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.

बृहस्पतिवार: सप्ताह का चौथा दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन विष्णु जी को पंचामृत, सूजी का हलवा और आटे की पंजीरी का भोग लगाना चाहिए. साथ ही सरस्वती माता को सफेद तिल के लड्डू, और श्री कृष्ण को माखन, मिश्री का भोग लगाना चाहिए.

शुक्रवार: सप्ताह का पांचवा दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन देवी लक्ष्मी को केसर भात, पीले रंग या सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए.

शनिवार: सप्ताह का 6वां दिन भगवान शनि और माता काली को समर्पित है. इस दिन शनि देव और काली माता को मालपुए, इमरती, जलेबी, खीर और केले का भोग लगाना चाहिए.

रविवार: सप्ताह का सातवां दिन सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए.

Tags

Share this story