Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ महीने के पहले बड़े मंगल पर करें ये काम, हनुमान जी करेंगे बेड़ा पार
Bada Mangal 2023: हिंदू नववर्ष के मुताबिक, तीसरा महीना जयेष्ठ का कहलाता है. इस महीने में विशेष तौर पर सूर्य देव की आराधना की जाती है. जेठ का महीना दान-पुण्य के हिसाब से काफी फलदायी माना जाता है. इस महीने में यदि आप जल से जुड़ी चीजों का दान करते है या फिर प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाते हैं.
तो ऐसा करने से आपको पुण्य की प्राप्ति होती है. ज्येष्ठ के महीने में मंगलवार का दिन काफी बड़ा माना जाता है, जिस कारण इस महीने पड़ने वाले सभी मंगलवार बड़े मंगल के नाम से जाने जाते हैं. वैसे तो जेठ का महीना 6 मई से आरंभ हो चुका है, लेकिन कल इस महीने का पहला मंगलवार पड़ेगा.
इस दिन हिंदू धर्म में विशेष तौर पर हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की उपासना की जाती है, ऐसे में जेठ महीने के पहले मंगलवार (Bada Mangal 2023) पर क्या करने से आपको लाभ होगा? इसके बारे में आगे हम जानेंगे….
बड़े मंगल (Bada Mangal 2023) के दिन क्या करें?
1. आज के दिन यदि आप हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करते हैं, तो आपको बजरंगबली की की कृपा से आर्थिक मदद मिलती है.
2. हनुमान जी को बड़े मंगल के दिन पान का बीड़ा चढ़ाने पर आपको कार्य में तरक्की मिलती है.
3. जीवन की समस्त दिक्कतों को दूर करने के लिए बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को गुलाब के फूल में केवड़े का इत्र डालकर चढ़ाएं, ऐसा करने से आपको लाभ होता है.
बड़ा मंगल (Bada Mangal 2023) क्यों है खास?
बड़े मंगल के समय ही बजरंगबली ने महाभारत के दौरान भीम का घमंड तोड़ने के लिए वृद्ध अवतार लिया था. इसके अलावा जेठ के महीने में ही हनुमान जी का मिलन भगवान श्री राम से हुआ था, जिस कारण ज्येष्ठ का महीना काफी पुण्यदायी माना गया है.
बड़ा मंगल कब पड़ेगा?
पहला बड़ा मंगल- 09 मई 2023
दूसरा बड़ा मंगल- 16 मई 2023
तीसरा बड़ा मंगल- 23 मई 2023
चौथा बड़ा मंगल- 30 मई 2023
ये भी पढ़ें:- किस वजह से हनुमानजी कहलाए चिरंजीवी? मिला अमर होने का वरदान