Dhan prapti ke totke: आपके हाथ में नहीं टिकता है धन, तो जरूर करें गुलाब और कपूर का ये टोटका

 
Dhan prapti ke totke: आपके हाथ में नहीं टिकता है धन, तो जरूर करें गुलाब और कपूर का ये टोटका

Dhan prapti ke totke: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. वास्तु में बताए गए नियमों को मानकर व्यक्ति अपने जीवन में सुख और समृद्धि पा सकता है. ऐसे में यदि आपके जीवन में भी आर्थिक परेशानियां चल रही हैं, या आपके धन की बचत नहीं हो पा रही है. तो वास्तुशास्त्र में कुछ एक ऐसे उपाय और टोटके बताए गए हैं,

जिनको करने मात्र से आपकी आर्थिक परेशानियां झट से हल हो सकती हैं. ऐसे में धन प्राप्ति से जुड़े इस उपाय को करने के लिए आपको गुलाब और कपूर की आवश्यकता पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं…

Dhan prapti ke totke: आपके हाथ में नहीं टिकता है धन, तो जरूर करें गुलाब और कपूर का ये टोटका

क्या है गुलाब और कपूर का ये चमत्कारी टोटका

शुक्रवार को सूर्यास्त के बाद आप गुलाब के फूल में कपूर के टुकड़े को रखकर उसे जला दें, इसके बाद उस फूल को माता लक्ष्मी को अर्पित कर दें, इससे आपकी धन की कामना पूरी होती है.

WhatsApp Group Join Now

हर महीने के शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को बजरंगबली को 11 गुलाब के फूल चढ़ाएं, इससे बनी का आपको विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Dhan prapti ke totke: आपके हाथ में नहीं टिकता है धन, तो जरूर करें गुलाब और कपूर का ये टोटका

अगर आप अपने आर्थिक परिस्थितियों को ठीक करना चाहते हैं, तो सफेद रंग के रुमाल के चारों कोनों में गुलाब की चार पंखुड़ियां बांध दें, उसके बाद बीच में भी एक गुलाब का फूल बांध दें, इसके बाद इसे एक नदी में प्रवाहित कर दें, से आपको लाभ होगा.

घर में किसी की बीमारी को ठीक करने के लिए पान के पत्ते में गुलाब की फूल की पंखुड़ियां और बत्ती डालकर बीमार व्यक्ति के ऊपर करीब 11 बार घुमाएं, उसके बाद उसे चौराहे पर जाकर रख दें, इस टोटके से बीमार व्यक्ति को जल्द राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- रुपए-पैसों से भर जाएगी आपकी तिजोरी, वास्तु के ये नियम है बेहद जरूरी

अपनी दुकान या व्यापार में आर्थिक बरकत पाने के लिए मंगलवार के दिन लाल रंग के चंदन, लाल रंग का गुलाब और रोली को एक लाल कपड़े में बांधे, उसके बाद उसे किसी हनुमान मंदिर में जा कर रख दें, इससे लाभ होता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख पूर्णता पौराणिक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इसमें मौजूद सूचनाएं, तथ्यों और जानकारी के लिए The Vocal News जिम्मेदार नहीं है.

Tags

Share this story