Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ के आखिरी बड़े मंगल पर कैसे पाएं हनुमान जी का आशीर्वाद?
Bada Mangal 2023: हिंदू धर्म मंगलवार को हनुमान जी पूजा जाता है. माना जाता है कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं की जेठ यानी ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार का भी बहुत खास महत्व है. ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा और बुढ़ा मंगल भी कहते हैं.
मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति पूरे विधि-विधान के साथ हनुमान जी पूजा करता है, उसके सभी दुख दुर हो जाते हैं. इस दिन कुछ ख़ास उपायों के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती है, और हनुमान जी की कृपा भी बनी रहती है.
ज्येष्ठ मंगल वार (Bada Mangal 2023) को पूजन और व्रत करना हिन्दू धर्म में एक प्रचलित परंपरा है. आइये जानते हैं कि इस आख़िरी और चौथे बड़ा मंगलवार (Bada Mangal 2023) पर कैसे करें पूजन.
बड़े मंगलवार (Bada Mangal 2023) पूजन विधि
1. सुबह उठकर स्नान करें और पवित्रता के लिए साफ पक्का कपड़ा पहनें. साफ़ और शांतिपूर्ण स्थान चुनें
2. पूजा की थाली में रोली, चावल, सुपारी, नारियल, फूल, धूप, दीप, अक्षत, कलश, बन्दनवार, कपूर, गंगाजल पूजा के लिए बांधने के कपड़े आसन, पट, प्रसाद के लिए नामक वस्त्र, मिठाई आदि.
3. इसके बाद पूजा की थाली पर आसन बिछाएं और उस पर रोली, चावल, सुपारी, नारियल, फूल, धूप, दीप, अक्षत आदि रखें.
4. मंगल पूजा का प्रारंभ गणेश जी की पूजा के साथ होता है. गणेश जी को रोली, चावल, सुपारी आदि से पूजें.
5. उसके बाद हनुमान जी को रोली, चावल, सुपारी, नारियल, फूल, धूप, दीप आदि से पूजें. मंगल पूजा के बाद, हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को भोग लगाएँ.
बड़े मंगल पर करने वाले उपाय (Bada Mangal 2023)
अगर आप आर्थिक संकट का से गुज़र रहें हैं तो बड़े मंगल पर आप हनुमान जी की विधि विधान से पूजा ज़रूर करें.
बड़े मंगल पर हनुमान जी को सिंदूर ज़रूर चढ़ायें. ऐसा करने से भी धन की प्राप्ति होती है.
बड़े मंगल पर बजरंगबली को पान का बीड़ा ज़रूर अर्पित करें. ऐसा करने से नौकरी में तरक़्क़ी का योग बनता है.
बड़े मंगल पर हनुमान जी को सिंदूर का चोला भी चढ़ायें. पर महिलायें ख़ुद ये चोला ना चढ़ायें.
बड़े मंगल पर सुंदरकांड का पाठ ज़रूर करें.
बड़े मंगल (Bada Mangal 2023) पर करने वाला जाप
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
ये भी पढ़ें:- जेठ के आखिरी बड़े मंगल पर केवल करें ये उपाय, हनुमान जी हरेंगे सारे कष्ट…