comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलRavivar ke upay: रविवार के दिन करें ये उपाय जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Ravivar ke upay: रविवार के दिन करें ये उपाय जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Published Date:

Ravivar ke upay: सप्ताह में सात दिन होते हैं. और हिन्दू धर्म के अनुसार सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित होते हैं.

इसी तरह रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है. आपको बता दें कि सूर्यदेव को गृहों का राजा माना जाता है. सूर्यदेव एक ऐसे देवता है जो हर युग में प्रत्यक्ष रूप से अपने भक्तों को रोज दर्शन देते हैं.

जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. उस व्यक्ति के जीवन में धन, यश, कीर्ति इत्यादि की कभी कमी नहीं रहती.

आइये आज आपको बताते हैं. रविवार से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिनका पालन करने से आप अपने जीवन को और सुगम बना सकते हैं.

रविवार के उपाय

  • रविवार के दिन जल्दी उठे. ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करें कर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करें.
  • सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करते समय ध्यान रखें कि तांबे के कलश का प्रयोग करें.
  • कलश में जल के साथ रोली, अक्षत, पुष्प और गुड़ भी डाल लें. इस प्रकार सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करने से, सूर्यदेव की कृपा होती है.
  • अर्घ्य देते समय ध्यान दें कि जल के छीटे आपके पैरों पर न पड़ें. इसके लिए आप कोई गहरा पात्र भी रख सकते हैं.
  • रविवार के दिन निरन्तर रूप से आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ सच्चे मन से करें.

ये भी पढ़ें:- Shaniwar Ke Upay: आज कीजिए शनिदेव की इस प्रकार आराधना, मिलेगी शनि के प्रकोप से मुक्ति

  • यदि आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह की चाल ठीक नहीं चल रही है तो रविवार का व्रत रखें. और सूर्यदेव की उपासना करें.
  • अगर आप मान-सम्मान की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन सायंकाल में पीपल के वृक्ष के नीचे चौमुखी दीपक जलाएं.
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि रविवार को उपासना करने से शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं.
  • रविवार के दिन शाम के समय काले वस्त्र, काले तिल, काली उड़द और काली मिर्च का दान किसी जरूरतमंद को करने से, जीवन में सुख-शांति आती है.
  • रविवार के दिन काले के पशु को रोटी खिलाने से भी लाभ होता है.
Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Truke Earbuds: 48 घंटे के बैकअप का दावा करने वाला आ गया ईयरबड्स, जानिए कीमत

Truke Earbuds: थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में...

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...