Bhagwan ki puja: जानिए किस देवी-देवता को कौन-सा फूल चढ़ाने पर चमक सकता है आपका भाग्य

 
Bhagwan ki puja: जानिए किस देवी-देवता को कौन-सा फूल चढ़ाने पर चमक सकता है आपका भाग्य

Bhagwan ki puja: हिंदू धर्म में 33 कोटि के देवी-देवताओं को पूजा जाता है. मान्यता है कि जो व्यक्ति नियमित तौर पर देवी-देवताओं की आराधना करते हैं, और उनकी तन, मन, धन से पूजा अर्चना करते हैं, उनके जीवन में सदा ईश्वर की कृपा बनी रहती है.

ऐसे में यदि आप भी रोजाना ईश्वर की आराधना करते हैं, इसके लिए आप तमाम तरीके के उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी आपको इसका लाभ नहीं प्राप्त होता है. जिसके पीछे आपके अधूरे प्रयत्न भी कारण हो सकते हैं. इसलिए हमारे आज के इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि....

आप किन उपायों को करके हिंदू धर्म के सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद पा सकते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस देवी देवता को कौन सा फूल चढ़ाकर खुश कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं….

Bhagwan ki puja: जानिए किस देवी-देवता को कौन-सा फूल चढ़ाने पर चमक सकता है आपका भाग्य

किस देवी-देवता को कौन सा फूल चढ़ाने पर होगा लाभ

1. आप यदि हनुमान जी के उपासक हैं, तो आपको लाल रंग का गुलाब या लाल रंग का कोई फूल अर्पित करना चाहिए, इससे बजरंगबली आपसे प्रसन्न होते हैं.

WhatsApp Group Join Now

2. गणेश जी की आराधना करते समय आप उन्हें तुलसी के अतिरिक्त कोई भी पुष्प चढ़ा सकते हैं. प्रमुख रूप से अगर आप गणेश जी को दुर्वा अर्पित करते हैं, तो आपको अवश्य ही लाभ होता है.

3. सूर्य देव की आराधना करते समय उनकी पूजा में कनेर, कमल का फूल, चंपा, पलाश और अशोक के फूल भी चढ़ा सकते हैं, हालांकि सूर्य देव को कुटज का फूल अति प्रिय है, जिसे चढ़ाने से सूर्य देव आपसे बेहद प्रसन्न होते हैं.

4. भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए आप मालती, पलाश, कुमुद और वैजयंती माला इत्यादि श्री कृष्ण को चढ़ा सकते हैं, इससे आपको ईश्वर की कृपा जरूर मिलती है.

Bhagwan ki puja: जानिए किस देवी-देवता को कौन-सा फूल चढ़ाने पर चमक सकता है आपका भाग्य

5. विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की कृपा पाने के लिए आप उन्हें सफेद कनेर और पीले रंग के गेंदे के फूल भी चढ़ा सकते हैं, इससे भी आप पर देवी सरस्वती की कृपा बनी रहती है.

6. देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए आप उन्हें आक के फूल, हरसिंगार, नागकेसर, धतूरे और कमलगट्टे के फूल भी चढ़ा सकते हैं. जिनको अर्पित करने मात्र से भगवान शिव आपसे बेहद खुश हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:- सप्ताह के सातों दिन लगाएं अलग-अलग प्रकार का भोग, मिलेगी हर देवी-देवता की कृपा और होगा लाभ…

7. आप देवी दुर्गा के अवतार महा गौरी को सफेद कमल का फूल, चंपा, पलाश का फूल आदि चढ़ा सकते हैं, जबकि मां काली से इच्छा पूर्ति की कामना हेतु आप उन्हें 108 गुलहड़ के फूल चढ़ा सकते हैं.

8. शनि देव को खुश करने के लिए आप उन्हें लाजवंती का फूल अर्पित कर सकते हैं, या किसी गहरे रंग का फूल चढ़ाने पर भी शनिदेव आपसे प्रसन्न रहते हैं.

Tags

Share this story