Buddha Purnima 2023: कैसे करें बुद्ध पूर्णिमा के दिन पूजा, जिससे हो पुण्य की प्राप्ति

 
Buddha Purnima 2023: कैसे करें बुद्ध पूर्णिमा के दिन पूजा, जिससे हो पुण्य की प्राप्ति

Buddha Purnima 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है. बुद्ध पूर्णिमा का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इस साल की बुद्ध पूर्णिमा का ख़ास महत्व है, क्योंकि इस दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. इसके साथ ही शुभ योग भी बन रहे हैं.

वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के कूर्म और बुद्ध अवतार की पूजा की जाती है. इसलिए इस दिन की बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन स्नान- दान का विशेष महत्व होता है. साथ ही कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और माँ लक्ष्मी की पूजा का भी विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि इस दिन पूजा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है. आइये जानते हैं. बुद्ध पूर्णिमा के पूजन विधि के बारे में.

WhatsApp Group Join Now

बुद्ध पूर्णिमा 2023 शुभ मुहूर्त

बुद्ध पूर्णिमा 4 मई, गुरुवार रात को 11 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी और 5 मई, शुक्रवार को रात 11 बजकर 4 मिनट तक रहेगी.

बुद्ध पूर्णिमा पर पूजा करने की विधि

पुरानी मान्यताओं के अनुसार गौतम बुद्ध भगवान विष्णु का नौवां अवतार है. इसलिए इस दिन व्रत-जाप करने का विशेष महत्व है. वहीं दूसरी ओर बौद्ध धर्म के लोग धूमधाम से गौतम बुद्ध का जन्मोत्सव मनाते हैं.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर गंगा या सरयू नदी में स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही इस दिन सूर्योदय के समय अर्घ्य भी देना चाहिए. और भगवान बुद्ध की पूजा करके उन्हें फल, फूल शहद अर्पित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- बुद्ध पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, निश्चित ही मिलेगी सफलता…

Tags

Share this story