Vaishakh Purnima 2023: इस वैशाख पूर्णिमा क्या करें उपाय, जिससे लक्ष्मी का हो आगमन

 
Vaishakh Purnima 2023: इस वैशाख पूर्णिमा क्या करें उपाय, जिससे लक्ष्मी का हो आगमन

Vaishakh Purnima 2023: वैसे तो हर महीने पूर्णिमा आती है. लेकिन आज बात वैशाख पूर्णिमा की. इस बार ५ मई को चंद्र ग्रहण के साथ साथ वैशाख पूर्णिमा भी है. वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के कूर्म और बुद्ध अवतार की पूजा की जाती है. इसलिए लिये इस दिन की बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन स्नान- दान का विशेष महत्व होता है. साथ ही कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और माँ लक्ष्मी की पूजा का भी विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि इस दिन पूजा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है. आइये सबसे पहले जानते है.

वैशाख पूर्णिमा(Vaishakh Purnima 2023)के शुभ मुहूर्त


वैशाख पूर्णिमा तिथि शुरू - 04 मई 2023, रात 11 बजकर 34
वैशाख पूर्णिमा तिथि समाप्त - 05 मई 2023, रात 11 बजकर 03
स्नान मुहूर्त - सुबह 04.12 - सुबह 04.55

वैशाख पूर्णिमा के उपाय(Vaishakh Purnima 2023)

माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने लिए उपाय

इस बार वैशाख पूर्णिमा शुक्रवार के दिन है. शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी का दिन है तो इस प्रकार से इस बार की वैशाख पूर्णिमा बहुत शुभ है. इस दिन गाय के दूध से बनी खीर का मध्यरात्रि लक्ष्मी जी को भोग लगाएँ. साथ ही लक्ष्मी चालीसा का पाठ भी करें. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

WhatsApp Group Join Now

शनि दोष दूर करने के लिए उपाय

इस दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के बाद कौवों को मीठे चावल खिलाने से शनि दोष शांत होता है साथ नौकरी में चल रही बढ़ा भी दूर होती है.

कारोबार में तरक़्क़ी के लिये उपाय

अगर आपका कारोबार नहीं चल रहा है लाख कोशिश के बाद भी मुनाफ़ा नहीं हो रहा है तो वैशाख पूर्णिमा के दिन माँ लक्ष्मी के पास गोमती चक्र स्थापित करें और ओम श्रीं नमः मंत्रा का २१ बार जाप करके पूजा के बाद पीले कपड़े में लपेट के अपनी तिजोरी में रख दें. ये उपाय करने से कारोबार में चल रही बाधा दूर होगी और मुनाफ़ा भी होगा.

ये भी पढ़ें:- शुक्रवार के दिन इन कामों को करने से प्रसन्न होती हैं देवी लक्ष्मी, कराती है दोगुना-चौगुना लाभ

Tags

Share this story