Budh Bakri 2023: इस तारीख से बदल जाएंगे इन राशियों के दिन, बुध की उल्टी चाल कराएगी फायदा

Budh Bakri 2023: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों के राजकुमार का दर्जा दिया गया है. बुध ग्रह जोकि मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं, आने वाली 21 अप्रैल को बुध वक्री होने वाले हैं. बुध का वक्री होना यानि बुध ग्रह मेष राशि में उल्टी चाल चलेंगे. जोकि ज्योतिष में एक विशेष घटना मानी जाती है. बुध ग्रह के वक्री होने पर ज्योतिष की कुछ एक राशियों पर अवश्य प्रभाव पड़ेगा, जिस वजह से उनके स्वास्थ्य, प्रेम, धन, करियर इत्यादि पर अनुकूल या प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बुध ग्रह के वक्री होने पर किन राशियों को फायदा होगा, इसके बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं….
बुध का वक्री किन राशियों को कराएगा फायदा
मेष राशि
आने वाली 21 अप्रैल को बुध ग्रह मेष राशि में वक्री होंगे. जिस वजह से आपकी राशि के जातकों को जीवन के कठिन फैसले लेने में सरलता अनुभव होगी. इसके साथ ही आपकी राशि के जातकों को नौकरी के मामले में तरक्की मिलेगी. इस अवधि में आपकी फिजूलखर्ची रुकेगी और आप धन की बचत कर पाएंगे. परिवारिक जीवन को लेकर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी लेकिन आप उन्हें अच्छे से निभा पाएंगे. प्रेमी जातकों के लिए यह समय अच्छा नहीं माना जा रहा है.
उपाय: हरी वस्तुओं का दान करें.
मिथुन राशि
आपकी राशि के लिए भी बुध की वक्री चाल लाभदायक सिद्ध होने वाली है. इस दौरान आपको अपने जरूरी कामों में तरक्की अवश्य मिलेगी. व्यापारियों को अच्छे सौदों की प्राप्ति हो सकती है. इस अवधि में आप नई जमीन या गाड़ी खरीदने में
सफल हो सकते हैं. प्रेमी जोड़ों के लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का सहोग आपको मिलेगा. यदि आप पुराने समय से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो वह भी दूर हो जाएगी.
उपाय: बुधवार को ओम भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का 11 बार जाप करें.
सिंह राशि
बुध की वक्री चाल आपके जीवन में भी तमाम तरक्की के अवसर लाएगी. इस दौरान आपको करियर के मामले में सफलता मिलेगी. जो लोग विदेश जाने की इच्छा रख रहे हैं, उनकी यह इच्छा पूर्ण होती नजर आ रही है. इस अवधि में आपकी बचत भी संभव होगी. आपका पारिवारिक जीवन अच्छे से व्यतीत होगा.जिस भी कार्य को आप सच्चे मन से करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. स्वास्थ्य भी आपका बेहतर रहने वाला है और प्रेम संबंधों के लिए यह समय अनुकूल है.
उपाय: बुधवार के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
कुंभ राशि
आपकी राशि के जातकों को भी करियर के मामले में अपार सफलता मिलेगी. आप जिस काम को करने के लिए प्रयासरत हैं वह अवश्य पूर्ण होगा. कार्य क्षेत्र में आपको अपने बॉस से तारीफ सुनने को मिल सकती है. इस अवधि में आपको पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा. आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा लेकिन त्वचा से संबंधित कोई रोग सता सकता है. व्यापार में आपको बड़ा मुनाफा हाथ लगेगा. इस अवधि में आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
उपाय: बुधवार को मूंग की खिचड़ी का दान करें.
मीन राशि
आपकी राशि के लिए भी बुध ग्रह का वक्री होना लाभकारी रहने वाला है. इस दौरान आपको कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी और नौकरी के नए अवसर हाथ लगेंगे. इस अवधि में आपके पैसे भी खर्च होंगे लेकिन वह आपके लिए आवश्यक होंगे. आपको बॉस का सहयोग मिल सकता है. परिवार के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बन सकती है. इस अवधि में आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और आप पहले से अधिक अच्छा महसूस करेंगे. बुध का वक्री होना आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगा.
उपाय: बुधवार के दिन 21 बार ओम नमः शिवाय का जाप करें.
ये भी पढ़ें:- पैसा आने से पहले ही हो जाता है खत्म, तो बुधवार के दिन जरूर करें ये काम…होगा लाभ