comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलDhania ke upay: पैसा आने से पहले ही हो जाता है खत्म, तो बुधवार के दिन जरूर करें ये काम…होगा लाभ

Dhania ke upay: पैसा आने से पहले ही हो जाता है खत्म, तो बुधवार के दिन जरूर करें ये काम…होगा लाभ

Published Date:

Dhania ke upay: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही बुधवार के दिन प्रथम देवता गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. गणेश जी जिनको किसी भी शुभ काम से पहले पूजा जाता है, बुधवार के दिन विधि विधान से उनकी आराधना करने मात्र से व्यक्ति के जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है. इसी में यदि आप भी माता लक्ष्मी और गणेश जी का आशीर्वाद अपने जीवन में बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको अवश्य ही बुधवार के दिन धनिये से जुड़े उपाय करने चाहिए. जो कि आपको धन के लाभ के साथ-साथ गणेश लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद दिलाते हैं. तो चलिए जानते हैं….

ganesh ji
Image credit:- pixabay.com

बुधवार के दिन धनिये से जुड़े हुए उपाय अवश्य करें….

1. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है, तो आपको शुक्रवार के दिन एक कागज पर उपरोक्त व्यक्ति का नाम लिखकर उसमें सूखा धनिया पुड़िया में बांधकर जल में बहा देना चाहिए, इससे आपको जल्द ही अपने आते हुए धन की प्राप्ति होती है.

2. धन की बचत करने के लिए बुधवार के दिन आपको गाय को हरा धनिया जरूर खिलाना चाहिए, इससे आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है.

3. आपके परिवार के सदस्य के बीच मनमुटाव काफी बढ़ता जा रहा है, तो आपको घर की पूर्व दिशा में थोड़ा-सा धनिया रखकर नियमित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना है, ऐसा करने से आपके रिश्तों में आपसी प्रेम बढ़ता है.

ये भी पढ़ें:- भूल से भी बुधवार के दिन ना खरीदें ये चीजें, वरना गणपति हो जाएंगे नाराज

4. अगर आप अपने धन की बरकत देखना चाहते हैं, तो आपको अवश्य ही शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते समय उनके आगे एक लाल कपड़े में सूखा धनिया बांधकर रखना चाहिए, उसके बाद उस पोटली को अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख लेने से आपकी सारी धन से जुड़ी परेशानी हल हो जाती हैं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...