Budh rashi parivartan: बुध का मेष राशि में होगा उदय, चमकने वाली है 3 राशियों की क़िस्मत
Budh rashi parivartan: ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी का कारक माना गया है. साथ ही बुध ग्रह को बुद्धि का कारक भी मानते है. कहते हैं कि जिनका बुध अच्छा होता है उनकी तर्क शक्ति भी अच्छी होती है. बुध को ग्रहों के राजकुमार की उपाधि भी दी गई है. इस 10 मई को बुध मेष राशि में उदय होने वाले हैं. जहां पहले से राहु विराजमान हैं. लेकिन बुध के उदय होने पर कौन सी हैं वो ३ राशियां, जिनको मिलेगी सफलता, आइये जानते हैं.
बुध का राशि परिवर्तन (Budh rashi parivartan)
मिथुन
सबसे पहली राशि है मिथुन 10 मई को बुध के उदय होने से मिथुन राशि को लाभ प्राप्त होगा. मिथुन राशि में लाभ भाव में उदय होगा. जिससे मिथुन राशि के जातकों को मुनाफ़ा होगा. किसी करीबी मित्र से बड़ी मदद भी मिलेगी. इस समय लंबे समय से अटके हुए काम भी बनने लगेंगे. वैवाहिक जीवन में भी ख़ुशियाँ प्राप्त होंगी. जो अविवाहित हैं उनकी शादी की बात पक्की हो सकती है. उस समय आप जो भी योजना बनायेंगे उसने सफलता हासिल होगी.
सिंह
सिंह राशि में नवम भाव यानी भाग्य स्थान में उदय होंगे. जिससे सीधे- सीधे सिंह राशि वालों की क़िस्मत चमकेगी. इस समय सिंह राशि वाले बहुत खर्च करेंगे पर पैसा भी आता रहेगा. इस बीच मित्रों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. पिता की सलाह से किए गये काम में सफलता मिलेगी. लेखन, आर्ट, मीडिया से जुड़े लोगों को नए अवसर मिलेंगे.
कुंभ
कुंभ राशि वालों के लिये ये गोचर तीसरे भाव में होगा. जिसका असर तर्क शक्ति और वाक्पटुता पर पड़ेगा. अपनी वाणी की वजह से कुंभ राशि वालों को सफलता की प्राप्ति होगी. इस समय कुंभ राशि वालों से बहस करना और तर्क में उनको हराना मुश्किल होगा. इस समय कुंभ राशि वालों को निवेश से लाभ प्राप्त होगा. इस बीच भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. परिवार के साथ घूमने का भी प्लान बन सकता हैं. साथ ही इस समय कुंभ राशि वालों को मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी.
ये भी पढ़ें:- अगर आपका बुध है ख़राब तो आप बन जाएंगे बुद्धू! जानें ठीक करने के उपाय