Budhwar ke Maha upay: गणेश जी के इन मंत्रों में छिपा है सफलता का राज, श्रृद्धा के साथ कीजिए गान…
Budhwar ke Maha upay: गणेश जी को प्रथम देव के तौर पर पूजा जाता है. हर बुधवार को गणेश जी की आराधना की जाती है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. ऐसे में जो भक्त आज के दिन गणेश भगवान की सच्चे मन से भक्ति करता है. गणपति उसपर अपनी विशेष कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. क्योंकि गणेश जी की कृपा हो, तब व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि बनी रहती है और उसे हर कार्य में सफलता मिलती है. ऐसे में बुधवार का दिन यदि आप गणेश जी की पूजा करते हैं,
ये भी पढ़े:- घर में इस स्थान पर रखेंगे गणेश जी की मूर्ति, तो जरूर होगा धन लाभ और बरसेगी कृपा….
तो आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है. और यदि आप गणेश जी की पूजा के दौरान उन्हें मोदक का भोग लगाते हैं, तो आपको गणपति बप्पा की असीम कृपा प्राप्त होती है. इसी तरह से अगर आप बुधवार के दिन गणपति जी के इन प्रभावशाली मंत्रों का जाप करते हैं, तो आपको हर कार्य में सफलता मिलती है. साथ ही गणेश जी से आपको बल, बुद्धि औऱ शाक्ति का लाभ मिलता है. तो चलिए जानते हैं….
यहां पढ़िए गणेश जी के चमत्कारी मंत्र…
विशेष फल की प्राप्ति के लिए गणेश जी का मंत्र
दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान।
आनी तांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर।।
पुण्य पाने के लिए करें गणेश जी का मंत्र
ओम एकदन्ताय विद्महे। वक्रतुंडाय धीमहि।
तन्नो बुद्धि प्रचोदयात।।
जीवन के समस्त दुखों को दूर करने के लिए गणेश जी का मंत्र
ओम ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति, मेरे कर दूर क्लेश ।।
आर्थिक संकट से मुक्ति पाने के लिए गणेश जी का मंत्र
ओम नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
रोजगार पाने के लिए गणेश जी का मंत्र
ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।
शत्रु नाश के लिए गणेश जी का मंत्र
इदं अक्षतम् ऊं गं गणपतये नमः