Budhwar ke mahaupay: गणपति की मूर्ति घर में यहां रखने से होगी धन की बरकत, भूल से भी ना खरीदें ऐसी प्रतिमा…

 
Budhwar ke mahaupay: गणपति की मूर्ति घर में यहां रखने से होगी धन की बरकत, भूल से भी ना खरीदें ऐसी प्रतिमा…

Budhwar ke mahaupay: हिंदू धर्म में गणपति जी को प्रथम देवता के तौर पर पूजा जाता है. कहते हैं जो भी भक्त प्रत्येक बुधवार को गणेश जी की आराधना करता है, विघ्नहर्ता उसके सारे दुखों को हर लेते हैं.

गणेश जी को रिद्धि सिद्धि दाता कहा जाता है, यानि जिस भी भक्त पर गणपति की कृपा होती है, उसके जीवन में कोई कष्ट शेष नहीं रहता है.

ये भी पढ़े:- बुधवार को क्यों होती है गणेशजी की आराधना, गणपति को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं ये पूजन विधि

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको ये बताने वाले हैं कि यदि आज के दिन आप भगवान गणेश की मूर्ति लेकर आते हैं.

तो उसे घर के किस स्थान पर रखने से आपको लाभ होगा और किस स्थान पर मूर्ति आपको धन का लाभ कराएगी. तो चलिए जानते है, कि घर में रखें गणेश जी की मूर्ति.

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

घर में इस स्थान पर गणपति की मूर्ति रखने से होता है लाभ…

अगर आप अपने घर की उत्तर पूर्वी दिशा में गणेश जी की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित करते हैं. तो इससे आपके घर में मौजूद वास्तु दोष भी समाप्त हो जाता है.

कभी भी घर की दक्षिण दिशा में गणेश जी की तस्वीर या मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, इससे मां लक्ष्मी आपसे रुष्ठ हो जाती हैं. साथ ही आपके घर नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

Budhwar ke mahaupay: गणपति की मूर्ति घर में यहां रखने से होगी धन की बरकत, भूल से भी ना खरीदें ऐसी प्रतिमा…
Budhwar ke mahaupay

जब भी आप घर में गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर लेकर आएं. तो ध्यान रखें मूर्ति या तस्वीर पीओपी से नहीं बनी होनी चाहिए. आप किसी धातु या मिट्टी से बनी गणेश जी की प्रतिमा को ही घर लेकर आएं.

घर के लिए गणेश जी की बैठी हुई प्रतिमा या मूर्ति और कार्यक्षेत्र के लिए गणेश जी की खड़ी मूर्ति लाभदाई मानी जाती है.

जब भी गणेश जी की मूर्ति लेकर आए, तब ध्यान दें कि गणेश जी की सूंड बाईं ओर मुड़ी हो. तभी वह आपके लिए लाभकारी होती है.

Tags

Share this story