Budhwar ke Totke: बुधवार के दिन इन लोगों को हरे रंग की चीजें दान करने मात्र से पलट सकती है आपकी किस्मत...
Budhwar ke Totke: हिंदू धर्म में किन्नरों को बेहद शुभ माना गया है. कहा जाता है कि यदि आप किन्नरों की दुआ लेते हैं तो आपकी किस्मत चमक सकती है इसके विपरीत यदि आप उनका अपमान करते हैं या उनसे बद्दुआ लेते हैं तो आपका बुरा वक्त शुरू हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं? किन्नरों और बुध ग्रह का क्या संबंध है?
दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में हरा रंग और किन्नर दोनों ही बुध ग्रह से संबंधित माने गए हैं. बुधवार को किन्नरों को दान करना शुभ माना गया है. नवग्रहों में बुध ग्रह एक ऐसा ग्रह है जिसे ज्योतिष में एक खास स्थान प्राप्त हैं. यही कारण है कि बुधवार के दिन किन्नरों को हरे रंग के कपड़ों का दान शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़े:- बुधवार को क्यों होती है गणेशजी की आराधना?
आपको बता दें, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक धन व कर्ज से जुड़ी परेशानियों से बचने के लिए, धन के संचय के लिए इत्यादि आर्थिक मामलों में प्रगति के लिए किन्नरों को बुधवार के दिन दान करना चाहिए साथ ही उनका सम्मान करना चाहिए।
कैसे 1 रुपए से बन सकते हैं आप धनवान
बुधवार के दिन यदि आपको कोई किन्नर मिले तो उसे कुछ ना कुछ धन का दान जरूर करें। अगर उसी समय आपके दिए हुए धन में से किन्नर आपको 1,5,10 का रुपया दे देता है तो समझिए आपकी लॉटरी लग गई। अगर आप इस सिक्के को हरे रंग की पोटली में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लेते हैं तो आपके पास धन की कमी कभी नहीं होगी। धन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी और घर में बरकत आने लगेगी।
किन्नरों को कराएं भोजन
बुधवार को किसी भी समय जब कोई किन्नर नजर आए तो उसे भोजन भी कराएं. इसके बाद उस किन्नर से आप एक सिक्का मांग लें उस सिक्के को अपने गल्ले या धन रखने वाले स्थान पर रख दें. ऐसा करने से बचत बढ़ जाती हैं और आय में भी वृद्धि होती है.
किन्नरों को पुराने कपड़ों का दान भूल से भी ना करें…
यदि आप अपने जीवन का भाग्य बदलना चाहते हैं तो आप बुधवार के दिन किन्नर को वस्त्रों का दान करें. ऐसा करने से राहु केतु दोष दूर होते हैं. लेकिन ध्यान रहे आप भूल से भी किन्नरों को पहने हुए या पुराने कपड़ों का दान ना करें. यह अपशगुन माना जाता है.
इन चीजों का दान करने से बढ़ेगी दरिद्रता…
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार झाड़ू का दान किसी मंदिर में कर सकते हैं, लेकिन किसी किन्नर को इसका दान करना अशुभ माना गया हैं. ऐसा करने पर घर में पैसा नहीं टिकता हैं. इसके अलावा किन्नरों को कभी भी तेल और स्टील के बर्तन भी दान नहीं करने चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि जस्ता, तांबा, पीतल की वस्तुओं का दान किन्नरों को करना शुभ माना जाता है.