Budhwar ke upay: आज के दिन इन उपायों को करने से विघ्नहर्ता दूर कर देंगे सारे कष्ट...

 
Budhwar ke upay: आज के दिन इन उपायों को करने से विघ्नहर्ता दूर कर देंगे सारे कष्ट...

Budhwar ke upay: हिन्दू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी-न-किसी देवी-देवता को समर्पित है. इसी तरह से बुधवार का दिन भगवान शिवमाता पार्वती के पुत्र गजानन यानी गणेश जी को समर्पित है.

बुधवार के दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से गणेशजी की आराधना करता है या व्रत रखता है. तो उस व्यक्ति पर गणेश जी की विशेष कृपा होती है. आइये आज हम आपको बताते हैं. कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें जानकर आप गणेशजी को प्रसन्न कर सकते हैं. तो आइए श्रीगणेश करते हैं.

https://youtu.be/vJo6izCE-E0

बुधवार के उपाय

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान इत्यादि से निर्वृत्त होकर, व्रत रखने का संकल्प करें. यदि व्रत नहीं रख सकते तो मंदिर अवश्य जाएं.
  • बुधवार को गणपति की आराधना करते समय पहले उनके माथे पर सिंदूर का टीका और बाद में अपने माथे पर अवश्य लगाएं. ऐसा करने से सारे उलझे हुए कार्य पूर्ण होंगे.
  • मंदिर में जाकर भगवान श्रीगणेश को मोदक का भोग अवश्य लगाएं. गणेश जी को मोदक अतिप्रिय हैं.
  • यदि आप मानसिक अशांति का शिकार हैं. तो बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करें.

ये भी पढ़ें:- Ganesh Chaturthi 2021: क्या आप जानते हैं गणपति का असली नाम जो माता पार्वती ने उन्हें दिया?

  • मान्यता है कि जिन लोगों की कुंडली में बुध कमजोर होता है तो बुधवार को हरे रंग के कपड़े धारण करने, अपने पास हरा रुमाल रखने और किसी गरीब को हरी मूंग की दाल दान करने से बुध ग्रह की चाल ठीक हो जाती है.
  • गणेशजी जी को बुद्धिदाता भी कहा जाता है. बुद्धिदाता गजानन को दूर्वा बेहद प्रिय है. बुधवार के दिन गणेश जी को 21 दूर्वा चढ़ाने से आपके जीवन में खुशहाली आती है.
  • अगर आपकी कुंडली में बुध दोष है तो आपको बुधवार के दिन मां दुर्गा की उपासना करनी चाहिए.
  • व्यक्ति को रोजाना ‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ मन्त्र का जाप कम से 5, 7, 21 या 108 बार करना चाहिए. ऐसा करने से बुध दोष समाप्त हो जाता है.
  • यदि आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं, लाभ होगा.
  • श्रीगणेश जी के बीज मंत्र 'ॐ गं गणपतये नमः' का जाप करना बेहद लाभकारी साबित होता है. इससे आपकी बुद्धि-विवेक में बढ़ोतरी होती है. और शिक्षा के क्षेत्र में लाभ होता है.

बुधवार के दिन ये उपाय करने से लाभ होगा.

Tags

Share this story