Budhwar ke upay: आपकी भी जिंदगी में परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं, तो आज के दिन कीजिए ये खास उपाय, बरसेगी कृपा…

 
Budhwar ke upay: आपकी भी जिंदगी में परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं, तो आज के दिन कीजिए ये खास उपाय, बरसेगी कृपा…

Budhwar ke upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश जी और बुध ग्रह को समर्पित होता है. आज के दिन बुद्धि के देवता गणेश जी की आराधना करने से व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानियों का हल हो जाता है.

गणेश जी को किसी भी धार्मिक आयोजन या पूजा पाठ के दौरान प्रथम देव के तौर पर पूजा जाता है. जिन्हें मनुष्यों के विघ्न हरने के कारण विघ्नहर्ता भी कहा जाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=Jg_ztzMzemQ

गणेश जी के साथ-साथ यदि आप बुध ग्रह की भी कृपा दृष्टि स्वयं पर बनाए रखना चाहते हैं, तो आज के दिन केवल नीचे बताए गए उपायों को करने मात्र से आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा.

ये भी पढ़े:- क्या आप जानते हैं गणेश जी के मोरया नाम का रहस्य?

जिससे आपके जीवन में मौजूद व्यापार, करियर, धन, परिवार और स्वास्थ्य से जुड़ी सारी समस्याओं का अंत हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

बुधवार को किए जाने वाले उपाय और टोटके…

https://www.youtube.com/watch?v=pfbxzHmfSwE
  1. आज के दिन गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें. इससे आपकी सारी समस्याओं का अंत हो जाता है. इसके साथ ही एक हरी पोठली में हरी सबूत मूंग बांध दें, जिसे गणेश जी का मंत्र जपते हुए किसी नदी में प्रवाहित करने से आपकी आर्थिक तंगी दूर होती है.
  2. बुधवार के दिन किसी मंदिर में जाकर गंगा जी के दर्शन अवश्य करने चाहिए. इससे आपके जीवन में सुख, शांति बनी रहती है.
  3. आज के दिन किसी मंदिर में जाकर भगवान गणेश की मूर्ति के आगे हरी दूर्वा अवश्य चढ़ाएं. इससे आपके जीवन में सकारात्मकता आती है.
  4. किसी विशेष कामना की पूर्ति के लिए 7 बुधवार तक गणेश जी को गुड़ का भोग लगाएं. हो सके तो 11 बार गणेश चालीसा या स्तोत्र का पाठ करें, तरक्की मिलेगी.
  5. अगर आप चाहते हैं कि आपको अपनी मेहनत का पूर्ण परिणाम मिले, तो आज के दिन गणेश जी का रुद्राक्ष धारण करें.
https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY

6. प्रत्येक बुधवार गाय को हरी घास खिलाने से आपको जीवन में तरक्की मिलती है.

7. विद्यार्थी किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए आज गणेश जी को मूंग के लड्डू का भोग लगाएं.

8. अगर आपकी कुंडली में बुध कमजोर है, तो आज के दिन हरी मूंग का दान करें. हो सके तो जेब में हरे रंग का रूमाल रखें.

9. जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध का दोष है, उसे आज दुर्गा मां की उपासना करनी चाहिए. साथ ही आप अपनी कनिष्ठा उंगली में पन्ना धारण करके भी बुध दोष दूर कर सकते हैं.

10. बुध दोष अगर प्रभावी है, तो सोना पहने. साथ ही घर के पूर्व में लाल रंग का झंडा लगाएं.

Tags

Share this story