Chaitra mahina 2023: हिंदू धर्म में चैत्र का महीना नववर्ष के तौर पर माना जाता है. जोकि फाल्गुन महीने के बाद से आरंभ हो चुका है. चैत्र के महीने में विशेष तौर पर नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसका अपना विशेष धार्मिक महत्व है. हिंदू धर्म में चैत्र का महीना इसलिए भी विशेष माना गया है, क्योंकि इसी महीने से सतयुग की स्थापना की गई थी, और ब्रह्मा जी ने भी चैत्र महीने की प्रतिपदा तिथि से ही सृष्टि का आरंभ किया था. ऐसे में जब होली के बाद से चैत्र शुरू हो चुके हैं,
तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको चैत्र के महीने में कुछ एक चीजों को घर लाने के बारे में बताएंगे, जिससे आपके घर सुख शांति और समृद्धि का वास होगा और हर काम में सफलता आपके कदम चूमेगी. वास्तु शास्त्र की मानें तो चैत्र का महीना बेहद पावन होता है और इन दिनों आपको अपने घर कुछ एक चीजें खरीदकर अवश्य लानी चाहिए. तो चलिए जानते हैं…

चैत्र के महीने में किन चीजों को घर लाने से होगा लाभ
1. चैत्र के महीने में यदि आप तोते की प्रतिमा को घर पर लेकर आते हैं, या फिर तोता पालते हैं. तो ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि आती है और आपको स्वास्थ्य का लाभ मिलता है.
2. जैसा कि हमने आपको बताया कि चैत्र महीने से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो जाती है, ऐसे में यदि आप इस बार सर्वार्थसिद्धि योग में चांदी का सिक्का घर लेकर आते हैं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी आप पर अपना विशेष आशीर्वाद बनाए रखती हैं, और चैत्र के महीने में आपको काफी लाभ प्राप्त होता है. चैत्र के महीने में चांदी का सिक्का घर लाकर रखने से आपको साल भर पैसे से जुड़ी तंगी नहीं झेलनी पड़ती है.

3. नव वर्ष के महीने में यदि आप अपने घर या पूजा स्थान के लिए शंख खरीद कर लाते हैं, तो ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है और माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं.
ये भी पढ़ें:- आपके हाथ से भी पानी की तरह बहता है पैसा, तो रोकने के लिए आज ही अपनाएं ये वास्तु टिप्स
4. चैत्र के महीने में आपको अपने घर पर मोर पंख लाकर लगाना चाहिए, कहा जाता है कि इस महीने में मोर पंख लाकर घर पर रखने से घर में शुभता आती है. इसके साथ ही आपको हमेशा ऐसे मोर का मोर पंख घर लाना चाहिए जो कि मोर के पंखों से गिरा हो क्योंकि किसी मृत मोर का पंख घर पर नहीं लाना चाहिए, ऐसा करने से आपको दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है.