Chaitra Navratri 2022: जान लीजिए नवरात्रि में क्या करने से होती है माता की कृपा, भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम...

 
Chaitra Navratri 2022: जान लीजिए नवरात्रि में क्या करने से होती है माता की कृपा, भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम...

Chaitra Navratri 2022: हिन्दू धर्म में 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि का बड़ा महत्व है. इन 9 दिनों में माता के उपासक मां आदिशक्ति के 9 अलग-अलग स्वरूपों की उपासना करते हैं.

हर कोई चाहता है कि देवी की पूजा पूरी श्रद्धा भक्ति से हो ताकि घर में सुख शांति बनी रहे. लेकिन कहीं-न-कहीं व्यक्ति अज्ञानता में या जानबूझकर ऐसी गलतियां कर देता है.

https://www.youtube.com/watch?v=xm7p3VmS3I0

जिसका उसे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान उठाना पड़ता है. तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह बताने जा रहे हैं, कि आपको नवरात्रों में क्या करना है और क्या नहीं करना हैं.

नवरात्रों में क्या करें

  • मां दुर्गा का पसंदीदा रंग लाल है. इसलिए मां के वस्त्र, आसान व फूल लाल रंग के होने चाहिए. यह करने मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.
  • घर के मंदिर में माता की प्रतिमा के समक्ष सुबह व शाम को दीप प्रज्वलित करें. और माता की आरती करें.
  • सप्तसती का और दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

ये भी पढ़ें:- Chaitra Navratri 2022: नवरात्र के दिनों में खरीदें ये चीजें, बढ़ेगी सुख समृद्धि

  • नवरात्रि के नौ दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करें.
  • सामान्य नमक के सेंधे नमक का सेवन करें. वहीं जिन लोगों का व्रत होता है. उन्हें नौ दिनों तक ज़मीन पर सोना चाहिए.

नवरात्रों में क्या न करें

  • नवरात्रि के दिनों में जहां तक हो सके दाढ़ी, मूँछ व नाखून इत्यादि काटने से बचे.
  • नवरात्रि का व्रत रखने वाले व्यक्ति, जिसने अखण्ड ज्योति जलाई हो उसे कभी भी अपना घर खाली नहीं छोड़ना चाहिए.
  • नवरात्रि में पूजा करते समय चमड़े की कोई चीज जैसे बेल्ट, चप्पल-जूते इत्यादि नहीं पहनने चाहिए.
  • नवरात्रि में माता की पूजा करते समय काले रंग का कपड़ा नहीं पहनना चाहिए.
  • नवरात्रि के दिनों में तामसी भोजन का सेवन न करें.

Tags

Share this story