Chaitra Navratri 2022: अप्रैल में इस तारीख से शुरू हो रहे हैं नवरात्र, जानिए महत्व और पूजा विधि...

 
Chaitra Navratri 2022: अप्रैल में इस तारीख से शुरू हो रहे हैं नवरात्र, जानिए महत्व और पूजा विधि...

Chaitra Navratri 2022: हिंदू धर्म में यूं तो विभिन्न प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन नवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है. नवरात्रि यानि नौ देवियों का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखता है. हालांकि वर्ष में नवरात्रि 4 बार आती है लेकिन इस साल चैत्र नवरात्रि का त्योहार सबसे करीब में हैं.

इस वर्ष 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू होगा और नौ दिनों तक चलने वाला चैत नवरात्रि का अंतिम दिन 11 अप्रैल रहेगा. कहते हैं नवरात्रि के दिनों में जो भक्त देवी के नौ स्वरूपों की पूर्ण श्रद्धा भक्ति से आराधना करता है. उसे देवियों की असीम कृपा प्राप्त होती है.

WhatsApp Group Join Now

चैत्र नवरात्र का शुभ मुहूर्त

चैत्र प्रतिपदा की नवरात्रि को कलश की स्थापना की जाती है. जिसके लिए एक शुभ मुहूर्त तय होता है. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 2 अप्रैल को 6:10 से शुरू होगा और यह 8:30 तक रहेगा. इस प्रकार नवरात्रि पूजन के प्रारंभ का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 19 मिनट तक रहेगा.

ये भी पढ़े:- दुर्गा मां का जन्म कब और कैसे हुआ…जानिए

नवरात्रि में माता देवी की पूजा के लिए कलश की स्थापना की जाती है, जिसके लिए पूजा विधि कुछ इस प्रकार है -

• कलश स्थापना के लिए सबसे पहले प्रातः का नहा धोकर साफ वस्त्र धारण करें.
• मंदिर की साफ सफाई करके लाल कपड़ा बिछायें.
• इस कपड़े पर थोड़े चावल रखें.
• एक मिट्टी के पात्र में मिट्टी रख उस पर जौ बो दें.
• इस पात्र के ऊपर जल से भरा कलश स्थापित करें.
• कलश पर स्वास्तिक बनाकर इस पर कलावा बांध दें.
• कलश के अंदर सुपारी,सिक्का, अक्षत डालकर पान के पत्तों से ढक दें.
• एक नारियल लें और उस पर कलावा बांधे. साथ ही लाल रंग की चुनरी बांध दें.
• इस नारियल को कलश के ऊपर रखकर देवी माता का आवाहन करें.
• तत्पश्चात दीपक जलाकर कलश की पूजा करें.

Tags

Share this story