Chaitra Navratri 2023: नवरात्रों में नीम का प्रयोग करने से होते हैं अनेक चमत्कारी फायदे, जानें

 
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रों में नीम का प्रयोग करने से होते हैं अनेक चमत्कारी फायदे, जानें

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्र के दिन चल रहे हैं. इन दिनों सभी भक्त माता रानी का विशेष आशीर्वाद पाने के लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं. ऐसे में यदि आपने भी माता रानी को प्रसन्न करने के लिए 9 दिन तक उनके व्रत का संकल्प लिया है, तो आपको 9 दिनों तक में नवरात्र के दिनों में बताए गए नियमों का पालन अवश्य करना है. ऐसा करने से आपको अवश्य ही माता रानी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसी तरह से हमारे आज के इस लेख में हम आपको नीम के पत्तियों और उसकी लकड़ियों से जुड़े उपाय बताने वाले हैं. जिनको करने मात्र से आपके जीवन में अवश्य ही सारी परेशानियां हल हो जाएंगी. तो चलिए जानते हैं…

चैत्र नवरात्रि और नीम की पत्तियों का प्रयोग

चैत्र नवरात्रों के दिनों में यदि आप नीम की लकड़ियों से हवन और यज्ञ इत्यादि करते हैं, तो ऐसा करने से आपके घर का वातावरण शुद्ध होता है. इसके साथ ही आपके जीवन में सुख शांति बनी रहती है.

नवरात्रों में नीम की पत्तियों से माता रानी की पूजा अर्चना करने पर को माता रानी का आशीर्वाद मिलता है और वह आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर कर देती हैं.

WhatsApp Group Join Now

नीम की पत्तियों का इस्तेमाल माता शीतला को प्रसन्न करने के लिए भी किया जाता है, इसके अलावा माता रानी के भगवती अवतार की पूजा भी नीम की पत्तियों से की जाती है. कई लोग नीम की पत्तियों से चैत्र नवरात्र के आठवें दिन माता की आराधना करते हैं,

जिस कारण नीम की पत्तियां बेहद पवित्र मानी गई हैं. नीम की पत्तियों के ना केवल औषधीय बल्कि धार्मिक गुण भी मौजूद है. नवरात्रि के दिनों में पूजा पाठ के दौरान नीम की पत्तियों या लकड़ियां इस्तेमाल में लाते हैं.

ये भी पढ़ें:- नवरात्र में 9 दिनों तक जलाएं अखंड जोत, जानें इसका महत्व, लाभ व नियम

तो ऐसा करने से आपके जीवन में कई सारी परेशानियों का हल हो जाता है, इसके साथ ही आपको माता रानी का भी विशेष आशीर्वाद मिलता है. नीम की सूखी हुई पत्तियों का प्रयोग करके भी आप माता रानी की पूजा को संपन्न कर सकते हैं,

जबकि नीम की सूखी पत्तियों और लकड़ियों से हवन करने मात्र पर आपको शनि और केतु के दोष से छुटकारा मिल जाता है, ऐसे में आपको नवरात्रि के दिनों में नीम की पत्तियों का अवश्य इस्तेमाल करना चाहिए.

Tags

Share this story