Chaitra Navratri 2023: इस बार किस पर सवार होकर दर्शन देंगी माता रानी, जानें

 
Chaitra Navratri 2023: इस बार किस पर सवार होकर दर्शन देंगी माता रानी, जानें

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बेहद अहम माना गया है. यही कारण है कि साल भर में कुल 4 बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस बार चैत्र के महीने में 22 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे हैं, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. नवरात्र पूरे 9 दिन तक मनाए जाएंगे और माता रानी के भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना कर विशेष लाभ कमाएंगे. नवरात्रि के दिनों में माता रानी इस बार किस पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देने आ रहे हैं, इसके बारे में जानना आपके लिए अति आवश्यक है. क्योंकि माता रानी जब भी अपने भक्तों को दर्शन देने आते हैं तो उनकी सवारी का विशेष महत्व रहता है. जिसके बारे में हम आगे हमारे लेख के माध्यम से जानेंगे. तो चलिए जानते हैं…

चैत्र नवरात्रों में किस पर सवार होकर आ रही है माता रानी

गजे च जलदा देवी क्षत्र भंग स्तुरंगमे।
नौकायां सर्वसिद्धिस्या दोलायां मरणंधुवम्।।

उपरोक्त श्लोक के मुताबिक माता रानी के अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आने के लक्षण बताए गए हैं. इसी तरह से माता रानी इस बार नौका पर सवार होकर आ रही है, जिस वजह से आज माता रानी का आगमन धरती पर अच्छी बारिश और फसल का संकेत दे रहा है.

WhatsApp Group Join Now

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के पर्व जिस भी दिन से शुरू होते हैं, माता रानी की सवारी उसी दिन के आधार पर निर्धारित होती है. इस तरह से इस बार नवरात्रि का पर्व बुधवार से आरंभ होगा, इस कारण से माता रानी की सवारी नौका होगी.

जोकि आपके लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आने वाली है. चैत्र के महीने में नवरात्रों पर माता रानी नौका पर सवार होकर आएगी, जिस कारण आपको माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ें:- इस बार पंचक के दिनों में शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्र, जानें पूजन का सही तरीका

इसके साथ ही यदि आप माता रानी की विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं, और उनके 9 रूपों का मंगल जाप करते हैं, तो इससे माता रानी प्रसन्न होकर आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगी, और आपको मनचाहा लाभ भी प्राप्त होगा.

Tags

Share this story